दमिश्क के आसपास इस्राईल के हमले, तीन सीरियाई सैनिकों की मौत

दमिश्क के आसपास इस्राईल के हमले, तीन सीरियाई सैनिकों की मौत

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि इस्राईल शासन ने एक बार फिर सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के कुछ इलाक़ों को निशाना बनाया है।
सैन्य सूत्रों ने साना को बताया कि गुरुवार बिल्कुल सुबह लगभग 1:10 बजे इस्राईली सेना ने तबरिया झील के उत्तरी हिस्से से दमिश्क़ शहर के आसपास के इलाक़ों को निशाना बनाया। रिपोर्ट के अनुसार हमले में तीन सीरियाई सैनिक मारे गए साथ ही कुछ माली नुक़सान भी हुआ।

इस्राईली शासन की आक्रामकता का सामना करने वाली सीरियाई वायु रक्षा के टकराव के चलते राजधानी दमिश्क़ में विस्फ़ोटों की आवाज़ सुनी गई। अल-अख़बारिया और सीरिया की साना समाचार एजेंसी ने बुधवार की सुबह बताया कि इस्राईली शासन ने बुधवार सुबह 12:30 बजे दक्षिण सीरिया के अल-क़ुनैतरह प्रांत में ज़मीनी सतह पर मार करने वाली मिसाइल से हमला किया।

हाल ही के महीनों में यह तीसरी बार है जब इस्राईली सेना ने क़ब्ज़े वाले इलाक़े से दक्षिणी सीरिया में मिसाइल दाग़ी है। पिछली बार जब तल अवीव शासन ने दक्षिणी सीरिया में कई मिसाइलें दाग़ीं तो सीरियाई सेना ने मिसाइल डिफेन्स सिस्टम से इस का जवाब दिया था तथा कई को आकाश ही में नष्ट कर दिया जिनमें से एक उत्तरी क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसके बाद तल अवीव शासन ने क़ब्ज़े वाले सीरियाई गोलान से देश के दक्षिण में कई मिसाइलें दाग़ीं।

हाल के वर्षों में इस्राईल ने साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकियों का समर्थन करने और सीरियाई सेना को आगे बढ़ने से रोकने के उद्देश्य से देश के विभिन्न हिस्सों पर दर्जनों मिसाइल हमले किए। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संघ और सुरक्षा परिषद को लिखे पत्रों में बार बार इस्राईल की आक्रामकता की निंदा की है जिसमें कहा गया है कि यह सभी वैध तरीकों से आक्रामकता का जवाब देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles