इस्राईल ने फिलिस्तीन के ग़ज़्ज़ा जा रही कोविड 19 वैक्सीन की खेप को ज़ब्त कर लिया है। फिलिस्तीन ने इस्राईल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस्राईल स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए ग़ज़्ज़ा पट्टी भेजी जा रही कोविड-19 टीके की खेप रोक रहा है। याद रहे कि ग़ज़्ज़ा पट्टी का नियंत्रण अग्रणी फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन हमास के हाथों में है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि पीए द्वारा रूस से खरीदे गए स्पूतनिक-श्टीके की 2000 खुराकों की खेप को उन इलाकों में रोकने के लिए इस्राईल ‘पूरी तरह से जिम्मेदार’ है जिस पर उसका नियंत्रण है।
पीए ने कहा कि वह ग़ज़्ज़ा में टीकों को साझा करेगा जहां पर प्रतिरोधी दल हमास वर्ष 2007 से शासन कर रहा है और करीब 20 लाख फिलिस्तीनी यहाँ रहते हैं एवं उन्हें अब तक टीके की कोई खुराक नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक ग़ज़्ज़ा में में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से 53,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि कम से कम 537 लोगों की मौत हुई है।
ग़ज़्ज़ा में हमास के सत्ता में आने के बाद से इस्राईल और मिस्र ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। कुछ इस्राईली सांसदों का कहना है कि हमास की कैद में मौजूद दो इस्राईली नागरिकों की रिहाई और दो इस्राईली सैनिकों के अवशेष वापस करने के मामले में प्रगति होने पर ही टीके की आपूर्ति की अनुमति दी जानी चाहिए। तल अवीव के एक अधिकारी ने बताया कि इस्राईल से ग़ज़्ज़ा में स्पूतनिक टीके की 1000 खुराक की आपूर्ति करने के लिए अनुमति की मांग की गयी है और सोमवार रात तक इस पर चर्चा चल रही थी।