हमास के हमले से दहल उठा इजरायल

हमास के हमले से दहल उठा इजरायल

गाजा पट्टी में सक्रिय फिलिस्तीनी मुजाहिदों ने शनिवार तड़के इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। हमास द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।

गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी। इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

आजाद फिलीस्तीन समर्थक हमास ने इजराइल के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है और इजराइल पर देर रात से दनादन रॉकेट्स दागे जा रहे हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 12 बजे भी गाजा की तरफ से इजराइल पर हमले किए जा रहे हैं, जिसके जवाब में इजराइल की आयरन डोम डिफेंस सिस्टम के एक्टिवेट होने की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

हमास की सैन्य शाखा अल क़सम ब्रिजेज ने एक ऑपरेशन की घोषणा की है, जिसे वे ‘अल अक्सा फ्लड्स’ कह रहे हैं। उनका कहना है कि अल-अक्सा में चल रहे उकसावों के जवाब में उन्होंने फिलिस्तीनी क्षेत्र से इज़राइल की ओर हजारों रॉकेट दागे हैं। हमास ने कहा है, कि वो इज़रायली जेलों में फ़िलिस्तीनी कैदियों के प्रति उठाए गए इजराइली सरकार कदम के खिलाफ ये हमले शुरू किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा से दागे गए रॉकेट इजराइल के अश्कलोन में गिरे हैं। वहीं, इजराइल के केफ़र अवीव क्षेत्र में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गाजा और उसके आस-पास के साथ-साथ मध्य और दक्षिणी इज़राइल- के तेल अवीव और पूर्वी यरुशलम तक अलर्ट सायरन बज रहे हैं।

इज़रायली सेना ने गाजा के साथ सीमा क्षेत्र के पास के निवासियों से भी घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। इस्लामिक आंदोलन हमास ने इजराइल पर सालों में सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें गाजा पट्टी से सीमा पार कर रहे बंदूकधारियों पर रॉकेटों से भारी बमबारी की गई। गाजा में रॉकेटों की बौछार के बाद यरूशलेम में सायरन की आवाज सुनी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles