इस्राईल ने संयुक्त अरब अमीरात को आयरन डॉम देने से किया इंकार

इस्राईल ने संयुक्त अरब अमीरात को आयरन डॉम देने से किया इंकार

संयुक्त अरब अमीरात को एयर डिफ़ेंस सिस्टम आयरन डोम देने से इस्राईल ने इंकार कर दिया है।

इस्राईल के सूत्रों ने बताया है कि तल अवीव सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात को एयर डिफ़ेंस सिस्टम आयरन डोम देने से मना कर दिया है। अभी हाल ही में दुबई और अबू धाबी पर होने वाले मिसाइल और ड्रोन से हुए हमलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात का यह सिस्टम इस्राइल से हासिल करने की जुगत में था।

यमन के जवाबी हमले के बाद इस्राइल के अधिकारियों की तरफ़ से बयान आए थे कि वह अबू धाबी की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। साथ ही इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ़ताली बेनेट ने भी इसी से मिलता जुलता एलान किया था लेकिन इस्राइल के रक्षा विशेषज्ञ अलोन बिन दावीव ने कहा कि इस्राइल की सुरक्षा संस्थाओं ने संयुक्त अरब अमीरात को आयरन डोम बेचने पर रोक लगा दी है।

मआरिव न्यूज़ पेपर में इस्राइल के रक्षा विशेषज्ञ का आर्टिकल छपा है जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर इस्राइल 3.5 अरब डॉलर की क़ीमत वाला यह सिस्टम संयुक्त अरब अमीरात को बेचता है तो इसे मुहैया करने के लिए इस्राइल में रोज़गार के मौक़े निकलते लेकिन इस्राइल को डर है कि अगर यह सिस्टम दुबई और अबू धाबी को बेचा गया तो इसकी टेक्निकल जानकारियां लीक हो जाएंगी और दूसरे देशों के हाथों लग जाएंगी, और इस्राइल इस बारे में विशेषकर ईरान और यमन से डरा हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि यह रिपोर्ट इन हालात में आई है कि जब इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक़ हरज़ोग रविवार को अबू धाबी की यात्रा पर जा रहे हैं जिसके लिए संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन ज़ाएद ने इस यात्रा का न्योता दिया है।

बिन दावीद का कहना है कि इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद ने सुरक्षा संस्थाओं पर ज़ोर दिया कि वह संयुक्त अरब अमीरात को अरब देश के रूप में न देखें जिसके बाद इन संस्थाओं ने कुछ समझौतों की अनुमति दी मगर आयरन डोम और दूसरे एयर डिफ़ेंस सिस्टम बेचने की अनुमति देने के लिए वह तैयार नहीं हैं। बिन दावीद का यह भी कहना है कि इस्राईल के मना करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात ने इस तरह के सिस्टम दक्षिणी कोरिया से ख़रीदने की कोशिश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles