इज़रायल का ग़ाज़ा में संयुक्त राष्ट्र अस्पताल पर हमला

इज़रायल का ग़ाज़ा में संयुक्त राष्ट्र अस्पताल पर हमला

अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रेस समूह के अनुसार, समाचार सूत्रों ने बताया है कि ग़ाज़ा में यूएनआरडब्ल्यूए अस्पताल पर इज़रायली शासन के हमले के परिणामस्वरूप कई लोग शहीद और घायल हो गए।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और फिलिस्तीनी सूत्रों के मुताबिक शहीदों और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है।

गौरतलब है कि ग़ाज़ा के उत्तर में स्थित जबालिया कैंप में फिलिस्तीनी शरणार्थियों ने इसी क्लिनिक में शरण ली थी। इज़रायल ग़ाज़ा में केेवल मासूम बच्चों, महिलाओं और निर्दोष नागरिकों का लगातार नरसंहार ही नहीं कर रहा है बल्कि वहां की चिकित्सा सुविधाओं को भी नष्ट कर रहा है ताकि, घायलों का उपचार भी न हो सके।

इज़रायल के इस घिनोने कृत्य पर अरब शासक, अमेरिका, और सभी यूरोपीय देशों के नेता चुप्पी की चादर ओढ़े सोए हुए हैं, लेकिन वहां की जनता और छात्र, ग़ा़ज़ा में इज़रायली अत्याचार और वहशियाना हमलों के ख़िलाफ़ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles