इस्राईल सेना ने की तीन फिलिस्तीनियों की हत्या, 50 से अधिक घायल

इस्राईल सेना ने की तीन फिलिस्तीनियों की हत्या, 50 से अधिक घायल

फिलिस्तीन से एक बार फिर दर्दनाक खबरें आ रही हैं।

इस्राईली सेना ने फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक के निकट प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीनी नागरिकों पर बर्बर बल प्रयोग करते हुए 3 लोगों को मार डाला तथा 50 से अधिक लोग सेना के साथ हुई इस झड़प में घायल हो गए हैं। बुधवार को फिलिस्तीन रेड क्रॉस सोसाइटी ने वेस्ट बैंक के निकट फिलिस्तीनी जनता एवं इस्राईली सेना के बीच हुई झड़पों की खबर देते हुए बताया है कि इन झड़पों में 3 फिलिस्तीनी मारे गए हैं जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।

इससे पहले भी मंगलवार की रात को बेस्ट बैंक के नाबुल्स शहर के निकट बोरका में इस्राईली सेना और फिलिस्तीनी जनता के बीच झड़प हुई थी जिसमें 53 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए थे। घायल लोगों में दो को गोली मारी गई थी बाकी लोग आंसू गैस के कारण प्रभावित हुए थे।

इस्राईली सेना ने बर्बरता की सभी हदें पार करते हुए तीन नागरिकों को मार डाला है। इस्राईल ने मारे गए लोगों को आतंकी सेल का अंग बताया है। कहा जा रहा है कि वेस्ट बैंक में गाड़ी में सवार इन लोगों को इस्राईली सेना ने बर्बर तरीके से मार डाला। घटनास्थल पर मौजूद गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस्राईली सेना ने किस प्रकार इन लोगों पर गोलीबारी की। मारे गए लोगों की गाड़ी भी गोली से छलनी छलनी हो गई है।

इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ ने अपनी सेना की कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि उन्होंने वेस्ट बैंक में हालिया गोलीबारी के आदेश दिए थे जिसकी वजह से यहां आतंकी कार्यवाही में कमी आई है। याद रहे कि फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक पर इस्राईल 1967 से कब्जा जमाए हुए है। 1967 में होने वाले छह दिवसीय युद्ध के बाद इस्राईल ने इस क्षेत्र को भी अपने अधीन ले लिया था।

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस्राईली सेना के हाथों 3 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इस घटना की तुलना बिना किसी सुनवाई के फांसी पाने वाले लोगों से की है। वहीँ इस्राईल पुलिस ने कहा है कि सेना की कार्रवाई में मारे जाने वाले तीनों फिलिस्तीनी नागरिक इस्राईली सेना एवं आम नागरिकों पर हमले के जिम्मेदार थे। इन झड़पों में इस्राईल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles