इस्राईल सेना ने की तीन फिलिस्तीनियों की हत्या, 50 से अधिक घायल

इस्राईल सेना ने की तीन फिलिस्तीनियों की हत्या, 50 से अधिक घायल

फिलिस्तीन से एक बार फिर दर्दनाक खबरें आ रही हैं।

इस्राईली सेना ने फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक के निकट प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीनी नागरिकों पर बर्बर बल प्रयोग करते हुए 3 लोगों को मार डाला तथा 50 से अधिक लोग सेना के साथ हुई इस झड़प में घायल हो गए हैं। बुधवार को फिलिस्तीन रेड क्रॉस सोसाइटी ने वेस्ट बैंक के निकट फिलिस्तीनी जनता एवं इस्राईली सेना के बीच हुई झड़पों की खबर देते हुए बताया है कि इन झड़पों में 3 फिलिस्तीनी मारे गए हैं जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।

इससे पहले भी मंगलवार की रात को बेस्ट बैंक के नाबुल्स शहर के निकट बोरका में इस्राईली सेना और फिलिस्तीनी जनता के बीच झड़प हुई थी जिसमें 53 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए थे। घायल लोगों में दो को गोली मारी गई थी बाकी लोग आंसू गैस के कारण प्रभावित हुए थे।

इस्राईली सेना ने बर्बरता की सभी हदें पार करते हुए तीन नागरिकों को मार डाला है। इस्राईल ने मारे गए लोगों को आतंकी सेल का अंग बताया है। कहा जा रहा है कि वेस्ट बैंक में गाड़ी में सवार इन लोगों को इस्राईली सेना ने बर्बर तरीके से मार डाला। घटनास्थल पर मौजूद गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस्राईली सेना ने किस प्रकार इन लोगों पर गोलीबारी की। मारे गए लोगों की गाड़ी भी गोली से छलनी छलनी हो गई है।

इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गांट्ज़ ने अपनी सेना की कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि उन्होंने वेस्ट बैंक में हालिया गोलीबारी के आदेश दिए थे जिसकी वजह से यहां आतंकी कार्यवाही में कमी आई है। याद रहे कि फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक पर इस्राईल 1967 से कब्जा जमाए हुए है। 1967 में होने वाले छह दिवसीय युद्ध के बाद इस्राईल ने इस क्षेत्र को भी अपने अधीन ले लिया था।

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस्राईली सेना के हाथों 3 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इस घटना की तुलना बिना किसी सुनवाई के फांसी पाने वाले लोगों से की है। वहीँ इस्राईल पुलिस ने कहा है कि सेना की कार्रवाई में मारे जाने वाले तीनों फिलिस्तीनी नागरिक इस्राईली सेना एवं आम नागरिकों पर हमले के जिम्मेदार थे। इन झड़पों में इस्राईल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

popular post

मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप 

मैंने वेनेज़ुएला पर अपना फ़ैसला कर लिया है, लेकिन अभी नहीं बताऊँगा: ट्रंप पिछले कुछ

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *