इराक की चेतावनी, नही टला आईएसआईएस का खतरा 

इराक की चेतावनी, नही टला आईएसआईएस का खतरा 

इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क़ासिम अल आरजी ने मंगलवार को इराक में नाटो मिशन के कमांडर जियोवानी इन्नुची से मुलाक़ात करते हुए इस देश में आईएसआईएस के खतरे को लेकर चेतावनी दी है.

इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क़ासिम अल आरजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इराक में ISIS का पूरी तरह से सफाया नहीं हुआ है यह आतंकवादी समूह फिर से अपने जड़ें मज़बूत करते हुए सर उभार सकता है अभी भी इस आतंकी समूह के फिर से एकजुट होकर ताकतवर बनने का खतरा मौजूद है.

अल बेलाद की रिपोर्ट के अनुसार क़ासिम अल आरजी जियोवानी इन्नुची से मुलाक़ात करते हुए कहा कि नाटो को अभी इराक में अपने ट्रेनिंग सेंटर के साथ साथ इराक का सहयोग जारी रखते हुए सैन्य सलाहकार की हैसियत से काम जारी रखना चाहिए.

दूसरी ओर इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क़ासिम अल आरजी और जियोवानी इन्नुची के बीच हुई मुलाक़ात में इराक में नाटो के काम पर चर्चा की गई. साथ ही दोनी अधिकारियों के बीच फौजी ट्रेनिंग और फौजी मामलों में सलाह के साथ इराक की सिक्योरिटी और रूस यूक्रेन युद्ध से पड़ने वाले असर पर भी बातचीत हुई.

आरजी ने नाटो कमांडर जियोवानी इन्नुची से कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने कई देशों को प्रभावित किया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को आपसी बातचीत के माध्यम से हल करने के महत्व के बारे में भी बात की.

उन्होंने इराक के सुरक्षा अधिकारियों के साथ नाटो के सहयोग की अहमियत को बयान करते हुए कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस का अभी पूरी तरह सफाया नहीं हुआ है. अभी भी इस आतंकी संगठन के खतरे मौजूद हैं.

जियोवानी इन्नुची ने कहा कि नाटो इराक सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles