इराक, आपसी झड़पों में 20 की मौत, सैंकड़ों घायल

इराक, आपसी झड़पों में 20 की मौत, सैंकड़ों घायल

इराक में काफी टाइम से जारी राजनैतिक गतिरोध हिंसक रूप लेता हुआ नज़ार आ रहा है. बग़दाद में हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है जबकि घायल लोगों की तादाद भी 300 से अधिक है.

इराक के प्रभावशाली नेता मुक़्तदा सद्र के समर्थकों और देश के सुरक्षा बलों के बीच झड़पें जारी है. मुक़्तदा सद्र ने कल ही दावा किया था कि वह अपनी राजनैतिक गतिविधियों पर विराम लगाते हुए अब किसी भी तरह के राजनैतिक कार्यों से दूर रहेंगे.

इराकी सुरक्षा बलों और और सद्र मूवमेंट की राजनैतिक शाखा सराया सलाम के बीच बग़दाद समेत देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें जारी हैं. मुक़्तदा सद्र के बयान के बाद उनके समर्थकों ने बग़दाद के ग्रीन जोन में स्थित कई इमारतों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

सद्र मूवमेंट ने एक महीने पहले ही देश में जारी राजनैतिक गतिरोध को देखते हुए अपने समर्थकों को विरोध प्रदर्शन की कॉल की थी. सद्र मूवमेंट के समर्थकों ने बग़दाद में जमकर हंगामा मचाते हुए पार्लियामेंट पर क़ब्ज़ा करते हुए देश के राजनैतिक ढांचे को अस्त व्यस्त कर दिया और नई सरकार के गठन में भी अड़चने पैदा की थी.

अगर मुक़्तदा सद्र राजनीति से सन्यास लेने की अपनी बातों पर अटल रहते हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि देश को ऐसे विनाशकारी विरोध प्रदर्शनों से निजात मिल जाएगी.

मुक़्तदा सद्र के समर्थकों के हिंसक रवैये को देखते हुए बग़दाद सरकार ने देश भर में सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान और पब्लिक पैलेस को बंद करने के आदेश जारी किये हैं.

अल अंबार प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और पुलिस बल समेत राज्य के तमाम बलों को अलर्ट कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles