परमाणु समझौते को लेकर ईरान का अमेरिका पर शक करना जाएज़: फ़्रांस
ईरान के राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम सैयद इब्राहीम रईसी ने शनिवार की शाम फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से फ़ोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि ईरान पर लगी ज़ालिमाना पाबंदियों का हटना ही इस बात का सत्यापन और साथ ही ठोस गारंटी परमाणु समझौते की बुनियादी शर्ते हैं।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने फ़ोन पर होने वाली बातचीत में आपसी सहयोग के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जबकि क्षेत्रीय मुद्दों और वियना में जारी परमाणु बातचीत को लेकर भी चर्चा हुई।
रईसी ने कहा कि यह बात तो अमेरिका ने भी मानी है कि ईरान पर अधिकतम दबाव की उसकी नीति नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान ईरान ने साबित कर दिया कि वह समझौते को लेकर पूरी तरह गंभीर है अब दूसरे पक्ष इस बारे में अगर कुछ करना चाहते हैं तो वह पाबंदियां ख़त्म करने, सत्यापन और ठोस गारंटी के बारे में क़दम उठाएं।
राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का कहना था कि क्षेत्र की शांति व स्थिरता क्षेत्रीय सहयोग से स्थापित हो सकती है, विदेशी हस्तक्षेप से नहीं, उन्होंने यमन संकट पर विश्व समुदाय का ध्यान केन्द्रित होने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और कहा कि यमन की मज़लूम जनता की घेराबंदी ख़त्म की जाए।
फ़ोन पर बातचीत में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि ईरान अगर अमेरिका पर शक करता है तो यह तर्कसंगत है क्योंकि अमरीका ने ही यह संकट खड़ा किया है साथ ही मैक्रां ने यमन पर होने वाले हमलों ख़ास तौर पर हालिया दिनों में किए गए भीषण हमलों की निंदा की।
दूसरी तरफ़ रायटर्स ने फ़्रांस के राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि वियना में ईरान के साथ जारी वार्ता में यह इशारे मिल रहे हैं कि समझौते की संभावना बढ़ गई है। वियना बातचीत को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है और बातचीत करने वाले अपनी राजधानियों को लौट आए हैं और अब राजनैतिक फ़ैसलों की ज़रूरत है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा