ईरान की दो टूक ट्रंप पर मुकदमा चले वरना खुद लेंगे सुलेमानी का बदला

ईरान की दो टूक ट्रंप पर मुकदमा चले वरना खुद लेंगे सुलेमानी का बदला ईरान के विश्व विख्यात सैन्य जनरल एवं आईएसआईएस जैसे क्रूर आतंकी संगठन का सफाया कर सीरिया और इराक के साथ मिडिल ईस्ट को इस आतंकी संगठन से बचाने वाले मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की दूसरी बरसी के अवसर पर ईरान ने कड़े तेवर दिखाए हैं।

ईरान ने दो टूक कहा है कि मेजर जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के लिए या तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पर मुकदमा चलाया जाए नहीं तो ईरान खुद बदला लेगा।

ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने धमकी देते हुए कहा है कि ईरान जनरल क़ासिम सुलैमानी की मौत का बदला लेगा। जनरल कासिम सुलेमानी की दूसरी बरसी के अवसर पर एक समारोह को संबोधित कर रहे इब्राहीम रईसी ने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पर मुकदमा चलाया जाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता तो ईरान खुद बदला लेगा।

याद रहे कि इराक सरकार के अधिकारिक निमंत्रण पर बगदाद पहुंचे मेजर जनरल क़ासिम सुलैमानी को 3 जनवरी 2020 को अमेरिका ने एक ड्रोन हमला करते हुए मार डाला था। कासिम सुलेमानी के साथ इराकी फोर्सेज हश्दुश शअबी के वरिष्ठ कमांडर अबू मेहदी मोहनदिस और कई फौजियों की मौत हो गई थी।

कासिम सुलैमानी की याद में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए इब्राहीम रईसी ने कहा अगर ट्रंप और उनके विदेश मंत्री पर जनरल सुलैमानी की हत्या को लेकर निष्पक्ष आपराधिक केस नहीं चलाया गया तो मुस्लिम समुदाय उनकी शहादत का बदला लेगा। डोनाल्ड ट्रंप को हत्यारा, आक्रमणकर्ता और कासिम सुलेमानी की हत्या का मुख्य दोषी ठहराते हुए रईसी ने कहा कि उन पर कानून के तहत मुकदमा चलना चाहिए।

बता दें कि ईरान के इस्लामिक कानून के अनुसार हत्या के दोषी व्यक्ति को फांसी दी जाती है मगर यह कि पीड़ित परिवार आरोपी को माफ कर ब्लड मनी लेकर सुलह लिए तैयार हो जाए। ईरान के न्याय अधिकारियों ने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के मामले में 9 देशों के 127 लोगों को आरोपी माना है। संबंधित संदेशों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। हत्या आरोपियों में 74 लोग अमेरिका की नागरिकता रखते हैं।

बता देंगे ईरान के इस्लामिक कानून के अनुसार हत्या के दोषी व्यक्ति को फांसी दी जाती है मगर यह के पीड़ित परिवार आरोपी को माफ कर दिया ब्लड मनी लेकर 16 के लिए तैयार हो जाए इरान के अन्य अधिकारियों ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के मामले में 9 देशों के 127 लोगों को आरोपी माना है संबंधित संदेशों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है हत्या आरोपियों में 74 लोग अमेरिका की नागरिकता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles