ब्रिटेन के विदेश मंत्री के बेतुके बयान पर ईरान का करारा जवाब, परमाणु वार्ता को लेकर दी गंभीर चेतावनी ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के बे बुनियाद आरोप का करारा जवाब देते हुए कहा कि यह ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी ब्रिटेन और कुछ अन्य पश्चिमी देशों की खोखली पैंतरेबाज़ी की नई कड़ी है। आपको बता दें कि ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने कहा था कि अगर वियना में जारी बातचीत बंद गली में पहुंची तो इसका ज़िम्मेदार ईरान होगा और उस स्थिति के लिए सारे विकल्प मेज़ पर मौजूद हैं।
ब्रिटिश विदेश मंत्री के बयान का जवाब देते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि यह ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान ब्रिटेन और पश्चिमी देशों की खोखली पैंतरेबाज़ी की नई कड़ी है जिसमें वे अपनी निष्क्रयता और अमेरिका के ग़ैर क़ानूनी और अमानवीय प्रतिबंधों में अपने निंदनीय योगदान पर पर्दा डालने और दूसरों को दोषी ठहराने की कोशिश करते हैं।
सईद ख़तीबज़ादे ने अपने बयान में कहा कि इस तरह के बे बुनियाद बयानों से एटमी डील का उल्लंघन करने के ब्रिटेन के अनैतिक रिकार्ड में कोई बदलाव नहीं आएगा और इससे ठोस और भरोसेमंद समझौता करने के ईरान के संकल्प पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान का स्ट्रैटेजिक संयम ही था जिसके कारण वियना में वार्ता का अनुकूल माहौल बन पाया लेकिन यह भी साफ़ है कि यह खिड़की हमेशा खुली नहीं रहेगी। दूसरे पक्षों को चाहिए कि इस तरह के उबाऊ बयान देने के बजाए यह कोशिश करें कि वार्ता की मेज़ पर यह आख़िरी मौक़ा बेकार न जाए।
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि ब्रिटेन समेत दूसरे यूरोपीय देश पिछले कई दशकों से ऐसा करते चले आए हैं कि जब भी किसी इस्लामी देश और किसी अन्य ग़ैर इस्लामी देश के बीच किसी भी तरह का समझौता हो रहा होता है या होने वाला होता है तो यह इस तरह के बयान से पूरी वार्ता के माहौल को ख़राब करने की कोशिश करते हैं जबकि इनके मामले में कोई दख़ल दे तो इनकी चीख़ें निकल जाती हैं।