ईरान ने आईएमओ को पत्र लिखा, तेहरान के खिलाफ दुष्प्रचार को थामे

ईरान ने आईएमओ को पत्र लिखा, तेहरान के खिलाफ दुष्प्रचार को थामे  ओमान तट के निकट इस्राईल के आयल टैंकर पर हुए तथाकथित हमले के आरोप ईरान के सर मंढने और पश्चिमी जगत के दुष्प्रचार से नाराज़ ने ईरान ने आईएमओ को पत्र लिखा है।

ईरान ने आईएमओ को पत्र लिखते हुए तेहरान के खिलाफ पश्चिमी जगत के दुष्प्रचार को थामने की मांग की है।

Ion.news की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन को पत्र लिखते हुए ओमान तट के निकट इस्राईल के आयल टैंकर पर हुए हमले को लेकर ईरान के विरोध में किये जा रहे दुष्प्रचार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन को पत्र लिखते हुए हुए मांग की है कि अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन इन अफवाहों के विरुद्ध कार्रवाई करे।

लंदन में ईरान के राजदूत ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के महासचिव को पत्र लिखते ओमान तट के निकट इस्राईल के जहाज़ पर हुए हमले में ईरान को आरोपी दिखाने की पश्चिमी जगत की झूठी रिपोर्ट की निंदा करते हुए मांग की है कि अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन इस दुष्प्रचार पर लगाम लगाए।

ईरान को फारस की खाड़ी और ओमान सागर में समुद्री सुरक्षा के लिए खतरा बताने की बेबुनियाद साजिश का मुकाबला किया जाए। ब्रिटेन में ईरान के राजदूत मोहसिन बहारवंद ने लंदन स्थित आईएमओ संगठन के महासचिव को एक पत्र भेजा है जिसमें फारस की खाड़ी में समुद्री सुरक्षा को कमजोर करने के लिए ईरान के बारे में झूठी रिपोर्टों की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि ओमान सागर और फारस की खाड़ी की सुरक्षा को ईरान की ओर से खतरा बता कर ईरान के खिलाफ किये जा रहे दुष्प्रचार को रोकने के लिए मिलकर काम करना होगा। मोहसिन बहारवंद ने इस सभी आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताते हुए नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि इस राजनीतिक ड्रामे का उद्देश्य क्षेत्र में अराजकता , अस्थिरता और अशांति पैदा करते हुए समुद्री सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ईरान समुद्री सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम मानते हैं कि समुद्री सुरक्षा ईरान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हित में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles