ईरान सऊदी अरब में फिर से दूतावास खोलने को तैयार

ईरान सऊदी अरब में फिर से दूतावास खोलने को तैयार ईरान एक बार फिर सऊदी अरब में अपना दूतावास खोलने को तैयार है और यह बयान ईरानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता की तरफ़ से जारी हुआ है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से खबर देते हुए सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि सईद ख़तीबज़ादेह ने कहा है कि निर्णय अभी भी सऊदी पक्ष और इसके द्वारा किए जाने वाले व्यवहारिक उपायों पर निर्भर करता है।

सईद ख़तीबज़ादेह ने कहा कि ईरान अब जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन के अपने मिशन द्वारा गतिविधियों को फिर से आरंभ करने पर ध्यान दे रहा है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अबदुल्लाहियान ने पहले कहा था कि ईरान ने इराक़ में सऊदी अधिकारियों के साथ चार दौर की बेहद सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा की है।

अमीर अबदुल्लाहियान ने कहा कि हमने अधिकारिक रूप से कहा कि जब भी सऊदी पक्ष चाहेगा दोनों देशों के बीच संबंध समान्य हो जाएंगे, ईरान तैयार है और दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को फिर से खोलने का स्वागत करता है। रियाज़ द्वारा एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिया आलिम को फांसी दिए जाने के बाद तेहरान में राजनयिक मिशनों पर हमलों के विरोध में सऊदी अरब ने 2016 के शुरू में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने के निर्देश जारी किए थे जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों में दरार आ गई थी।

आपको बता दें कि सऊदी अरब द्वारा यमन पर किए जाने वाले हमलों का भी ईरान कड़ा विरोध करता रहा है और इसी के साथ सऊदी में हाल ही में होने वाले कुछ अनैतिक कार्यक्रमों को लेकर भी ईरान ने सऊदी अरब के फ़ैसले की आलोचना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles