ईरान मिसाइल और ड्रोन्स विमान निर्यात करने के लिए तैयार
ईरान और अमेरिका के रिश्तों में बढ़ती तल्खी के बीच ईरान के शक्तिशाली सैन्य बल IRGC की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर जनरल हाजी ज़ादेह ने ईरान की मिलिट्री पावर के बारे में अहम् बयान देते हुए कहा है कि ईरान आज मिसाइल और ड्रोन विमान निर्यात करने वाले देशों में शामिल है.
ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजी जादेह ने कहा कि अतीत में हमारे पास अपना कुछ भी नहीं था लेकिन आज हम दूसरे देशों को मिसाइल और ड्रोन विमान दे रहे हैं. यह सब इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमने अपने जवानों पर भरोसा किया और उन्हें ज़िम्मेदारी दी साथ ही सटीक प्रोग्राम और योजनाएं बनाई और अपनी क्षमता और सलाहियत पर भरोसा करते हुए देश के एजुकेशन सेंटर्स से मज़बूत तालमेल बने रखा.
देश की महत्वपूर्ण फ़िरदौसी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और अधिकारियों से बात करते हुए जनरल हाजी ज़ादेह ने कहा हमे दुश्मनों के ओर से एक साझा जंग का सामना है. हमारी आज सबसे बड़ी मुश्किल आर्थिक संकट है और हमे उम्मीद है कि हमारे अधिकारी देश की जनता के साथ मिलकर इस मुश्किल पर काबू पा लेंगे.
ईरान की ड्रोन ताक़त पर बात करते हुए जनरल हाजी ज़ादेह ने कहा कि यह एक बेहद अहम् कामयाबी है जिसको हमारे दुश्मन ने भी स्वीकार किया है. बहुत पुरानी बात नहीं जब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के कमांडर ने साफ़ शब्दों में कहा था कि ईरान ने अपने ड्रोन के साथ 80 साल से चली आ रही हमारी हवाई श्रेष्ठता छीन ली है.
अल आलम की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की मिसाइल शक्ति के बारे में जनरल हाजी ज़ादेह ने कहा कि आज पश्चिमी जगत ईरान की मिसाइल शक्ति के बारे में कहता है कि यह मुद्दा ईरान के परमाणु मुद्दे से अहम् है. ईरान के परमाणु मुद्दे पर बात करने से पहले उसके मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम पर बात होना चाहिए.
जनरल हाजी ज़ादेह ने कहा कि 5 साल पहले तक इस इलाक़े में आक्रामक हथियारों को खरीदने की होड़ मची हुई होती थे लेकिन पिछले काफी समय से हथियार खरीदने वाले यह देश डिफेंस और एयर डिफेंस की तलाश में हैं.