ईरान ने अमेरिका के अरमानों पर पानी फेरा, समुद्री डकैती को विफल किया

ईरान ने अमेरिका के अरमानों पर पानी फेरा, समुद्री डकैती को विफल किया ईरान के शक्तिशाली आईआरजीसी बल ने अमेरिका के अरमानों पर पानी फेरते हुए अमेरिका की समुद्री डकैती को विफल बनाते हुए अमेरिका को चारों खाने चित कर दिया है।

ईरान में अमेरिका के अरमानों पर पानी फेरते हुए ओमान सागर में अमेरिका की समुद्री डकैती के प्रयास को नाकाम कर दिया है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार ओमान सागर में ईरान के एक टैंकर को चुराने का अमेरिका का प्रयास बुरी तरह विफल रहा है और अमेरिका को शर्मनाक रूप से अपने इस मिशन में नाकामी का सामना करना पड़ा है।

ओमान सागर में हुए घटनाक्रम के अनुसार अमेरिका ने ओमान सागर में अपने गंतव्य की ओर जा रहे ईरान के एक आयल टैंकर को रोका और उस पर लदे तेल पदार्थों को एक अन्य जहाज पर लादते हुए एक ना मालूम गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।

ईरान के आईआरजीसी बल की जल सेना को जैसे ही अमेरिका की इस हरकत की भनक पड़ी तो ईरानी सेना ने हेलीकॉप्टरों की मदद से अपने जवानों को अमेरिका के उक्त ना मालूम आयल टैंकर को ज़ब्त करने के लिए मैदान में उतार दिया और ईरानी सेना के जवान इस आयल टैंकर पर उत्तर आये और उसे ओमान सागर से ईरान की जल सीमा की ओर ले आए।

ईरानी जल सेना की इस कार्रवाई से सकते में आये अमेरिका ने अपने युद्धपोत एवं कई सैन्य हेलीकॉप्टरों को ऑयल टैंकर के पीछे लगा दिया लेकिन जब देखा कि ईरानी जल सेना पूरी गंभीरता के साथ मैदान में उतर आई है तो अमेरिका को अपने कदम पीछे खींचना पड़े।

कई घंटे तक चले इस घटनाक्रम में अमेरिकी सेना ने एक बार फिर अपने कई युद्धपोतों का सहारा लेते हुए इस ऑयल टैंकर की राह में अड़चनें डालना शुरू की ताकि उसे ईरान की जल सीमा में पहुंचने से रोका जा सके लेकिन आईआरसीसी बल एवं ईरानी जल सेना की गंभीरता एवं आक्रमक तेवर को देखते हुए अमेरिका को अपने उद्देश्यों में नाकामी का सामना करना पड़ा।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अमेरिका की हसरतों पर पानी फेरते हुए ईरान के तेल पदार्थों को ना मालूम मकसद की ओर ले जाने वाले इस आयल टैंकर को जब्त कर लिया है और अभी यह आयल टैंकर ईरान की जल सीमा के अंदर ईरान के क़ब्ज़े में है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *