सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की लोकप्रियता अपने देश में उतनी कम नहीं हुई है जितनी अंतरराष्ट्रीय स्तर कम होते दिखाई दे रही है क्योंकि बिन सलमान अभी भी 2018 में हुई पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या को लेकर शक़ के घेरे में हैं.
अभी तक इस हत्याकांड के बारे में ट्रम्प ने बिन सलमान को क्लीन चिट दे रखी थी लेकिन अब जब अमेरिका में भी नई सरकार बनने जा रही है तो देखना होगा कि अब इस हत्याकांड की पहेली सुलझेगी या नहीं
जबकि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने शपथ लेने से पहले अपने इरादे इस बारे में बता दिए है उन्होंने कहा कि वो सऊदी अरब को लेकर वो पहले के राष्ट्रपति से ज़्यादा सख़्त स्टैंड लेंगे.