रायुल यौम के अनुसार इस्राईल के पूर्व युद्ध मंत्री लिबरमैन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को निशाने पर लेते हुए कहा वह देश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं।
इस्राईल बेइटिनो पार्टी के नेता और पूर्व युद्ध मंत्रीमंत्री एविगडोर लिबरमैन ने कहा पिछले कुछ दिनों में हमने आत्मविश्वास खो दिया था, अब ग़ज़्ज़ा में मौजूदा सैन्य अभियान बिना किसी स्पष्ट रणनीति के आगे बढ़ रहा है और इस का कोई लक्ष्य नहीं भी नहीं है।
एक दशक तक सत्ता में बने रहना और और फिर चार चार दौर के चुनाव बेंजामिन नेतन्याहू इस्राईल पर एक बदनुमा कलंक बन गए हैं और देश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं।
नेतन्याहू ने हमारे अस्तित्व क खतरे में ड़ाल दिया है मैं हर इस्राईली नागरिक से पूछना चाहता हूँ वह अपने आप से सवाल करे अगर हमास के आगे इस्राईल का यह हाल है तो हिज़्बुल्लाह और ईरान के आगे हमारा हाल क्या होगा। नेतन्याहू से बस एक ही बात की इच्छा है कि वह जितनी जल्दी संभव हो सत्ता छोड़ दे।