अरबों को मिटाने का कोई उपाय होता तो ज़रूर करते

अरबों को मिटाने का कोई उपाय होता तो ज़रूर करते

प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट की कैबिनेट में धार्मिक मामलों में मंत्री और उनकी पार्टी के सीनियर नेता मतान काहाना ने एक बार नस्लवादी बयान देते हुए अरब समुदाय को मिटाने की अपील की है.

मतान काहाना ने अरब समुदाय के पार्टी अपनी नफरत को बयान करते हुए कहा कि अगर अरब समुदाय को मिटाने के लिए कोई बटन होता तो मैं अब तक उसे दबा चुका होता.

क़ुद्स और बैते लहम के बीच फिलिस्तीनी भूमि में बनी एक ग़ैर क़ानूनी आवासीय इकाई में होने वाले एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मतान काहाना ने फिलिस्तन के साथ किसी भी शांति समझौते को रद्द करते हुए कहा कि मेरे अनुसार फिलिस्तीन के साथ निकट भविष्य में भी कोई शांति समझौता नहीं हो सकता.

मतान काहाना ने कहा कि अगर अरब समुदाय को नष्ट करने के लिए यहाँ मेरे पास कोई एक बटन होता तो मैं उसे अभी दबा देता. नफ्ताली बैनेट के पार्टी साथी और उनकी कैबिनेट के आधिकारिक साथी मतान काहाना ने कहा कि अगर मेरे बस में होता तो एक बटन दबाता और हम सब एक तेज़ रफ़्तार ट्रैन की तरह स्विस पहुंच जाते और वहां एक आइडियल ज़िंदगी गुज़ारते लेकिन यह सब कुछ मेरे बस में नहीं है हम शायद इसी सर ज़मीन पर रह जाएं दुनिया भर में बस यही एक ज़मीन हमारा ठिकाना हो.

1967 में क़ब्ज़े वाली ज़मीन तक इस्राईल के सीमित होने की संभावना से इंकार करते हुए मतान काहाना ने कहा कि कुछ लोग कहते हियँ अगर हम 1967 की सरहदों में सिमट जाएं और दो अलग स्वतंत्र राष्ट्र का गतह्ण हो जाए तो फिलिस्तीन संकट हल हो जाएगा और हम सुकून से ज़िंदगी जी सकेंगे, लेकिन मैं इन बातों को नअरबों को मिटाने का कोई उपाय होता तो ज़रूर करते

प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट की कैबिनेट में धार्मिक मामलों में मंत्री और उनकी पार्टी के सीनियर नेता मतान काहाना ने एक बार नस्लवादी बयान देते हुए अरब समुदाय को मिटाने की अपील की है.

मतान काहाना ने अरब समुदाय के पार्टी अपनी नफरत को बयान करते हुए कहा कि अगर अरब समुदाय को मिटाने के लिए कोई बटन होता तो मैं अब तक उसे दबा चुका होता.

क़ुद्स और बैते लहम के बीच फिलिस्तीनी भूमि में बनी एक ग़ैर क़ानूनी आवासीय इकाई में होने वाले एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मतान काहाना ने फिलिस्तीन के साथ किसी भी शांति समझौते को रद्द करते हुए कहा कि मेरे अनुसार फिलिस्तीन के साथ निकट भविष्य में भी कोई शांति समझौता नहीं हो सकता.

मतान काहाना ने कहा कि अगर अरब समुदाय को नष्ट करने के लिए यहाँ मेरे पास कोई एक बटन होता तो मैं उसे अभी दबा देता. नफ्ताली बैनेट के पार्टी साथी और उनकी कैबिनेट के आधिकारिक साथी मतान काहाना ने कहा कि अगर मेरे बस में होता तो एक बटन दबाता और हम सब एक तेज़ रफ़्तार ट्रैन की तरह स्विस पहुंच जाते और वहां एक आइडियल ज़िंदगी गुज़ारते लेकिन यह सब कुछ मेरे बस में नहीं है हम शायद इसी सर ज़मीन पर रह जाएं दुनिया भर में बस यही एक ज़मीन हमारा ठिकाना हो.

1967 में क़ब्ज़े वाली ज़मीन तक इस्राईल के सीमित होने की संभावना से इंकार करते हुए मतान काहाना ने कहा कि कुछ लोग कहते हियँ अगर हम 1967 की सरहदों में सिमट जाएं और दो अलग स्वतंत्र राष्ट्र का गतह्ण हो जाए तो फिलिस्तीन संकट हल हो जाएगा और हम सुकून से ज़िंदगी जी सकेंगे, लेकिन मैं इन बातों को नहीं मानता. यह सब बेहूदा बयानबाज़ी है. हीं मानता. यह सब बेहूदा बयानबाज़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles