कोरोना से हल्कान इस्राईल में भारी विरोध प्रदर्शन

कोरोना से हल्कान इस्राईल में भारी विरोध प्रदर्शन इस्राईल में कोरोना के कारण नए प्रतिबंधों की घोषणा के साथ ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इस्राईल में इस वायरस में अभूतपूर्व रूप से बढ़ने के कारण देश में एक बार फिर कड़े नियम कायदे लागू कर दिए गए हैं जिससे नाराज सैकड़ों इस्राईली इन प्रतिबंधों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

तल अवीव की सड़कों पर सरकार की ओर से नई कोरोना गाइडलाइन से नाराज प्रदर्शनकारियों ने देश भर में भारी टीकाकरण के बावजूद स्वास्थ्य संबंधी नई गाइड लाइन पर नाराजगी जताई है और इन प्रतिबंधों पर रोष प्रकट किया।

याद रहे कि इस्राईल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को रिपोर्ट देते हुए कहा था कि इस्राईल में 24 घंटे के अंदर अंदर 2435 नए मामले दर्ज किए गए हैं । मार्च के बाद से कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के यह सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 326 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जो अप्रैल के बाद से सबसे अधिक हैं। हालांकि यह आंकड़ा जनवरी की तुलना में बहुत कम है। जनवरी में कोरोना अपने चरम पर था तब इस्राईल में प्रतिदिन 2000 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती होते थे।

इस्राईल सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग एक बैनर उठाए हुए थे जिसमें लिखा हुआ था कि “यह महामारी नहीं बल्कि एक धोखा है”। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां उठाए हुए थे जिन पर कोरोना वैक्सीन की निंदा की गई थी। इनमें एक पोस्टर पर वैक्सीन को नाजियों से जोड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles