बैनी गैंट्ज को आशा, सऊदी अरब को सामान्य करण के लिए मना लेंगे

बैनी गैंट्ज को आशा, सऊदी अरब को सामान्य करण के लिए मना लेंगे इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी गैंट्ज ने कहा है कि वह सऊदी अरब के साथ संबंधों के सामान्य करण के लिए एक समझौते तक पहुँचने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

बैनी गैंट्ज ने कहा कि हमें आशा है कि इस्राईल और सऊदी अरब के संबंधों को सामान्य किया जा सकता है। बैनी गैंट्ज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी ही सऊदी अरब के साथ संबंधों के सामान्य करण के लिए एक समझौते तक पहुंच जाएंगे।

खलीज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार बैनी गैंट्ज ने कहा कि जरूरी है कि हम अमेरिका के साथ अपने संबंधों की मजबूती के साथ साथ जॉर्डन और मिस्र के साथ शांति बहाल रखें। साथ ही अब्राहम समझौते में शामिल यूएई, सूडान और मोरक्को के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करें। सऊदी अरब, अरब शांति योजना को लागू करने से पहले इस्राईल के साथ संबंधों के सामान्य करण को स्वीकार नहीं कर रहा है।

अरब शांति योजना के अंतर्गत सऊदी अरब की मांग है कि 1967 की सीमाओं के भीतर एक स्वतंत्र फिलीस्तीन राष्ट्र की स्थापना होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो सऊदी अरब इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए तैयार है।

याद रहे कि 14 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के स्थाई दूत अब्दुल्लाह अल मोअल्लिमी ने अरब न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि हम इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए तैयार हैं, मगर शर्त यह है कि अरब शांति योजना को लागू किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि अगर अरब शांति योजना को लागू किया जाता है तो सऊदी अरब इस्राईल को मान्यता दे देगा और इस्लामी जगत तथा इस्लामी सहकारी परिषद के 57 सदस्य देश भी उसे मान्यता दे देंगे।

अब्दुल्लाह मोअल्लिमी ने वेस्ट बैंक और ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल के कार्यों की निंदा करते हुए कहा था कि इस्राईल वेस्ट बैंक और ग़ज़्ज़ा पट्टी में गलत कदम उठा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles