हमास की मांग, फिलिस्तीनी लोगों को आजाद करे आले सऊद

हमास की मांग सऊदी अरब में बंद फिलिस्तीनी लोगों को आजाद करे आले सऊद हमास प्रतिरोधी दल ने सऊदी अरब के अधिकारियों से अपील की है कि वह सऊदी अरब की जेल में बंद मोहम्मद अल ख़ज़री समेत तमाम फिलिस्तीनी बंदियों को आजाद करे।

साआ 25 की रिपोर्ट के अनुसार हमास के वरिष्ठ नेता राफत मर्रा ने कहा है कि मोहम्मद अल ख़जरी को जेल में रखना और उनके साथ ही अन्य फिलिस्तीनी नागरिकों को बिना किसी अपराध के बंदी बनाए रखना फिलिस्तीन की जनता और सऊदी फिलिस्तीनी संबंधों का अपमान और मखौल उड़ाना है।

राफत ने सऊदी अधिकारियों से मांग की है कि वह सऊदी अरब में बंदी बनाए गए फिलिस्तीनी लोगों के मुद्दे को खत्म करें और इन लोगों के खिलाफ जारी अदालती कार्रवाई को जल्द से जल्द खत्म करते हुए उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाए। विशेषकर इसलिए भी कि इन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया है ना ही उनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड है।

याद रहे कि हमास ने इससे पहले भी ऐलान किया था कि सऊदी अरब ने कम से कम 60 फिलिस्तीनी नागरिकों को बंदी बनाया हुआ है जिनका संबंध या तो हमारे नेताओं से था या वह इस प्रतिरोधी आंदोलन के समर्थक हैं।

सऊदी अरब ने अपने यहां हमास के पूर्व दूत मोहम्मद अल ख़ज़री और उनके बेटे को अप्रैल 2019 से ही बंदी बना रखा है एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पिछले साल फरवरी में मोहम्मद अल ख़ज़री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए कहा था कि सऊदी अरब उन्हें उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है ना ही उन्हें उनके डॉक्टर से मिलने दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles