हमास ने अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने पर तालिबान को बधाई दी

हमास ने अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने पर तालिबान को बधाई दी फिलिस्तीन प्रतिरोध के अग्रणी दल हमास ने अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने पर तालिबान को बधाई दी है।

हमास ने एक बयान जारी करते हुए अफगानिस्तान सत्ता पर कब्जा करने के लिए तालिबान को बधाई दी है। 2007 से फिलिस्तीन के ग़ज़्ज़ा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने कहा है कि 20 साल के लंबे संघर्ष के बाद मिली इस जीत पर हमास तालिबान आंदोलन एवं उसके साहसिक नेतृत्व को इस जीत की बधाई देता है।

याद रहे कि इस्राईल और उसके पश्चिमी घटक हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में पहचानते हैं। अफगानिस्तान में अमेरिका और उस के पश्चिमी घटकों की उपस्थिति के 20 साल बाद भी रविवार को तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

अफ़ग़ान सेना के आत्मसमर्पण और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भाग जाने के बाद काबुल पर भी तालिबान का नियंत्रण हो गया है। तालिबान ने मई महीने में ही अमेरिकी सेना एवं नाटो के अफगानिस्तान से निकलने की घोषणा के साथ तेजी से पूरे देश में अपने हमलों को बढ़ा दिया था।

यूरो न्यूज़ अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार हमास ने अपने बयान में कहा है कि हमास जन आंदोलन अफगानिस्तान के मुस्लिम समुदाय और देश में रहने वालों लोगों के बीच एकता , स्थिरता एवं समृद्धि हासिल करने के लिए तालिबान नेतृत्व की सफलता की कामना करता है।

हमास ने अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में अमेरिकी अतिक्रमण की हार पर अफगानिस्तान को बधाई दी है। हमास ने कहा कि जन प्रतिरोध विशेषकर फिलिस्तीन की मुजाहिद मिल्लत, कामयाबी और अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के साथ आजादी का एकमात्र रास्ता जन प्रतिरोध है।

याद रहे कि फिलिस्तीनी प्रतिरोधी आंदोलन हमास और इस्राईल के बीच 2008 से लेकर अब तक चार युद्ध हो चुके हैं जिनमें आखिरी जंग मई 2021 में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles