हमास की अपील, इस्राईल के खिलाफ एकजुट हों फिलिस्तीनी दल

फिलिस्तीन के अग्रणी प्रतिरोधी दल और ग़ज़्ज़ा प्रशासन संभालने वाले हमास ने सभी फिलिस्तीनी संगठनों से अपील की है कि वह वर्तमान हालात को देखते हुए एक संयुक्त ऑपरेशन रूम बनाएं और अपनी क्षमता को इस्राईल के खिलाफ एकजुट करें तथा मिसाइलों को तैयार रखें।
फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने हाल के दिनों में हिंसा बढ़ने के बाद ग़ज़्ज़ा पट्टी में मौजूद फिलिस्तीनी गुटों से लामबंद होने और इस्राईल के खिलाफ अपनी मिसाइलों को लैस करने का आह्वान किया है।

हमास ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम ग़ज़्ज़ा पट्टी के बहादुर और साहसी प्रतिरोधी दलों से दुश्मन के गढ़ों और सैन्य और महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला करने और मिसाइलों को अलर्ट करनेका आह्वान करते हैं।

हम फिलिस्तीनियों और कुद्स प्रदर्शनों में भाग लेने वालों के लिए अपने समर्थन को ज़ोरदार अंदाज़ में दोहराते हैं , हालिया दिनों में यह विरोध प्रदर्शन सरकारी अत्याचार और बढ़ती हिंसा का केंद्र बन गए। हम एक बार फिर दोहराते हैं कि यरूशलम फिलिस्तीन का दिल है।

फिलिस्तीनी मुजाहिदों ने पिछले दो दिन में पिछले एक साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ग़ज़्ज़ा से मिलने वाले ज़ायोनी शहरों पर 40 रॉकेट दागे हैं, जो लगभग एक साल में एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा है। इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा से दाग़े गए 36 में से सिर्फ 6 रॉकेट को ट्रैक करने में सफलता पायी थी जिसके बाद इस्राईल में हाई अलर्ट है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles