ईरान में कोरोना की चौथी लहर, 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले

ईरान में कोरोना की चौथी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। कोरोना वायरस की चौथी लहर की चपेट में ईरान के अधिकांश प्रान्त में स्थिति नाज़ुक है। पिछले साल कोरोना ने जिन देशों में सबसे अधिक क़हर बरपाया था उन में ईरान भी शमिल था।

अल आलम की रिपोर्ट के अनुसार ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,666 मामले सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते से यहां कोरोना के मामलों में अत्यधिक तेज़ी आयी है। ईरान में कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो चुकी है जबकि 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सरकारी चैनल पर दिए एक बयान में कहा, ‘दुर्भाग्य से हम कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रहे हैं। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के मामले ईरान में इस बार ज्यादा मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles