ईरान के विरुद्ध अरब नाटो का गठन एक अफवाह : जॉर्डन

ईरान के विरुद्ध अरब नाटो का गठन एक अफवाह : जॉर्डन

ईरान के खिलाफ किसी भी अरब नाटो के गठन की खबरों को अफवाह बताते हुए जॉर्डन के विदेश मंत्री ऐमन सफदी ने कहा है कि हमे ऐसी कोई पेशकश नहीं मिली है न ही ऐसी किसी योजना पर सोच विचार किया गया है.

ऐमन सफदी ने बैरुत में हो रही अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक के बीच पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अरब नाटो के गठन और इस्राईल समेत अरब देशों को साथ लेकर ईरान के खिलाफ गठबंधन बनाने के बारे में चल रही ख़बरें बेबुनियाद हैं. इस बारे में जो भी खबरें चल रही हैं मैं उन्हें रद्द करता हूँ.

ऐमन सफदी ने कहा कि न तो हमे ऐसे किसी सैन्य गठबंधन के बारे में कोई पेशकश मिली है न ही इलाक़े की सुरक्षा और हिफाज़त को मज़बूत बनाने के लिए इस्राईल के सहयोग से कोई डिफेंस सिस्टम लगाने के मुद्दे पर कोई बात हुई है.

उन्होंने कहा कि हमे लेबनान को टूटने से बचाना होगा, लेबनान को बचाने के एक रास्ता यही है कि हम यहाँ की जनता के हितों का ख्याल रखें और उनकी इच्छानुसार इस संकट का राजनैतिक समाधान खोजना होगा.

खाड़ी के अरब देशों और लेबनान के रिश्तों के बारे में बात करते हुए सफदी ने कहा कि अरब देश लेबनान की सहायता के लिए तैयार हैं हम इस संकट से निकालने के लिए बैरुत की मदद को तैयार हैं लेकिन कुछ मुद्दें हैं जिनकी बारे में चर्चा की ज़रूत है. हम सब लेबनान के चुनाव पर नज़र रखे हुए हैं और देख रहे हैं कि लेबनान के राष्ट्रपति पद पर किस की ताजपोशी होती है.

फिलिस्तीन संकट पर बात करते हुए जॉर्डन के मंत्री ने कहा कि हम क़ुद्स पर इस्राईल की अतिक्रमणकारी हरकतों का विरोध करते हैं और इसे फ़ौरन रोके जाने की मांग करते हैं. यह हरकतें फिलिस्तीन संकट के दो अलग देश के समाधान और क़ुद्स में मुसलमानों और ईसाईयों के पवित्र स्थलों की हिफाज़त की कोशिशों को कमज़ोर करती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles