यमन युद्ध की आग अरब राजधानियों को जला कर राख कर देगी: मुफ्ती जाफरी

यमन युद्ध की आग अरब राजधानियों को जला कर राख कर देगी: मुफ्ती जाफरी

यमन के युद्ध को बढ़ते देख लेबनान के मुफ्ती शेख अहमद क़ब्लान ने अरब देशों से युद्ध की आग बुझाने मे प्रयास करने की इच्छा जाहिर की
है।

यमन युद्ध पर बयान देते हुए उन्होंने अरब देशों को संबोधित करते हुए कहा, “अरब की राजधानियों में आग लगने से पहले ही यमन में लगी आग को बुझाना होगा। उन्होंने कहा के आप अच्छी तरह से जानते हैं कि यमन हार मानने वाला नहीं है। इसलिए इस जंग को रोकें और समझौता करें।

फार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार मुफ़्ती जाफरी ने जोर देकर कहा कि यमन में हो रहे अपराधों, हत्याओं और विनाश के जिम्मेदार तथाकथित मुस्लिम विद्वान है। यह ऐसा निषिद्ध युद्ध” है जिस से केवल तल अवीव और वाशिंगटन ही लाभान्वित हो रहे है।

बता दें कि पिछले सप्ताह में यमनी इलाकों पर सऊदी गठबंधन के होने वाले घातक हमलों पर कई सहानुभूति रखने वालों ने आवाज उठाई है। शुक्रवार के दिन सऊदी अरब ने सअदा और अल-हुदैदह पर पर बर्बर हमले किया थे। यह पिछले ढाई साल में यमन पर हुए हमलों में सबसे घातक हमला था, जिसमें 87 लोग मारे गए और 266 अन्य घायल हो गए थे।

स्थानीय मिडिया की अनुसार मरने वालों कि संख्या कम से कम 140 थी। अल-हुदैदह में, सऊदी युद्धक विमानों द्वारा की गयी बमबारी में तीन बच्चों की मौत हो गई और कम से कम 17 अन्य घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles