इराक कोरोना की चपेट में है ऐसे में बगदाद में बनाए गए एक कोविड सेंटर में हुए हादसे ने इस देश को हिला कर रख दिया है।
इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार रात एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण अस्पताल में आग लग गई। इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 तक पहुंच गई है। हालांकि इराक सरकार की ओर से अभी आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। बगदाद के इब्न अल-खतीब अस्पताल में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे मरीजों को बाहर निकालने की कोशिशें की।
इस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में कई कोरोना के गंभीर मरीज भर्ती थे। मौके पर मौजूद डॉक्टर साबाह अल-कुजेई ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं। लेकिन हर जगह जली हुई लाशें बिखरी पड़ी हैं।
कहा जा रहा है कि अस्पताल में जब आग लगी, उस समय कम से कम 120 लोग वहां भर्ती थे। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। कम से कम दो डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हुआ।
इराक कोरोना वायरस की चपेट में है। हर रोज औसतन 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले साल जब कोरोना महामारी फैली थी, तब से यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें। मगर यहां लोगों को हेल्थ सिस्टम पर ही विश्वास नहीं है, इसलिए लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं।