इस्राईल में चुनाव, वेस्ट बैंक और ग़ज़्ज़ा की पूर्ण नाकाबंदी

इस्राईल में पिछले काफी समय से राजनैतिक उथल पुथल मची हुई है। यह देश पिछले दो साल में ही चौथे चुनाव का सामना कर रहा है। ऐसे में जब कल इस्राईल में चुनाव होने है तल अवीव ने वेस्ट बैंक को पूर्णरूप से तथा ग़ज़्ज़ा के सभी मुख्य मार्ग को सील करने का निर्णय लिया है ताकि इस्राईल की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत किया जा सके।

इस्राईल सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए शासन ने वेस्ट बैंक की नाकाबंदी और ग़ज़्ज़ा से जोड़ने वलए हर राहस्ते को बंद करने का निर्णय किया है। इस अधिकारी ने कहा कि चुनाव संपन्न होने तक सिर्फ आपात चिकित्सा स्थिति एवं किसी इमरजेंसी में ही आने जाने की इजाज़त दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × three =

Hot Topics

Related Articles