इराक़ में धूल भरी आंधी ने दर्जनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया
इराक़ की समाचार एजेंसी अल-सुमरिया के अनुसार बग़दाद में धूल भरी आंधी की घटना के कारण कई दर्जन लोगों को सांस की समस्या हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा, इसके साथ ही क्षैतिज दृष्टि भी कम हो गई है।
इराक़ के पवित्र शहर नजफ़ शहर में भी धूल भरी आंधी ने कोहराम मचाया और वहां से भी जानकारी मिली है कि दर्जनों लोगों के दम घुटने और आपात स्थिति पैदा हो गई है। इराक़ के एक और पवित्र शहर कर्बला में भी दोपहर के समय भीषण धूल भरी आंधी चली, और साथ ही ऐसी धुंध छाई कि आकाश के दृश्य दिखना भी बंद हो गए थे।
इराक़ के मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार में भी बारिश, तेज़ हवा और धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान लगाया है। जानकारी के लिए यह बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह महीना इराक़ के पवित्र शहर कर्बला जाने वाले ज़ायरीन की भारी तादाद का है, क्योंकि इस महीने के शुरुआत में पैग़म्बर साहब के छोटे नवासे हज़रत इमाम हुसैन की पैदाइश का दिन है जिसमें लाखों लोग अलग अलग प्रांतों, शहरों यहां तक कि छोटे छोटे गांवों से उनके रौज़े पर ज़ियारत के लिए आते हैं, जिनमें से काफ़ी तादाद में लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचने की कोशिश करते हैं।