सऊदी अरब और इस्राईल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के बीच सीधी उड़ान शुरू

सऊदी अरब और इस्राईल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के बीच सीधी उड़ान शुरू  इस्राईल और सऊदी अरब समेत खाड़ी के अधिकांश अरब देशों के संबंध अपने सुनहरे दौर में हैं।

सऊदी अरब और इस्राईल के बीच सीधे उड़ान शुरू होने की ख़बरें आ रही हैं। आई मॉनिटर 24 की माने तो अमीरात एयरलाइंस द्वारा हर रात सऊदी अरब से तल अवीव के लिए सीधी उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। अमीरात एयर लाइन्स की यह उड़ान हवाई अड्डे से बिना किसी घोषणा के तल अवीव के लिए रावण हुआ करेगी।

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब से से इस्राईल के लिए इस उड़ान का संचालन बिना किसी घोषणा के किया जाएगा, सऊदी अरब से संचालित होने वाली इस फ्लाइट के लिए कोई घोषणा नहीं की जाएगी तथा इसे खमोशी से संचालित किया जाएगा। ।

यरुशलम से प्रकाशित इस्राईली समाचार पत्र जेरूसलम पोस्ट ने एक ब्रेकिंग न्यूज में बताया कि सऊदी अरब से तल अवीव के लिए हर सोमवार को एक उड़ान होगी। तल अवीव इस्राईल दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। शहर केंद्रीय पश्चिम इस्राईल में भूमध्य सागर के तट पर स्थित है।

इस्राईली अखबार ने कान एजंसी के हवाले से कहा कि सऊदी अरब से इस्राईल जाने वाली यह उड़ान हर रात अमीराती कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी। इस उड़ान के लिए हवाई अड्डे से कोई घोषणा नहीं की जाएगी न ही इस बात का ऐलान किया जाया करेगा कि यह उड़ान किस स्थान से प्रस्थान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles