सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद उस समय बाल-बाल बचे जब वह आज सोमवार को ईदुल फ़ित्र की नमाज़ पढ़ने के लिए दमिश्क के अलहसन जामा मस्जिद जा रहे थे।

सीरियाई मीडिया अलमनार चैनल ने इस ख़बर की पुष्टि की है कि इस खतरनाक घटना के होने के बावजूद सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद ने दमिश्क के अलहसन जामा मस्जिद में उपस्थित होकर ईदुल फ़ित्र की नमाज़ अदा की।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार, रविवार को लगभग 17 इस्लामी देशों, जिसमें सऊदी अरब, क़तर, मिस्र, लेबनान, लीबिया, ट्यूनीशिया, सूडान, तुर्की, बहरैन, कुवैत, संयुक्त अरब इमारात, फ़िलिस्तीन, यमन, अल्जीरिया, मॉरिटानिया और सीरिया भी में ईदुल फ़ित्र का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद आज यानी सोमवार को इन देशों में ईद मनाई गयी।

जिसके दौरान एक आतंकवादी संगठन द्वारा राष्ट्रपति बशार असद पर जान लेवा हमला किया गया लेकिन अभी वो खतरे से बाहर हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जिसके बाद सीरियाई नागरिकों ने राष्ट्रपति बश्शार असद का स्वागत किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए दुआ की।

आपको बता दें कि सीरियाई सुरक्षा ने किसी भी तरह बश्शार असद की असफल हत्या की कोशिश की घटना के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी देने से इंकार किया है।

हालाँकि आपको बता दें कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की वहीं मस्जिद में प्रवेश करने से पहले और ईदुल फ़ित्र की नमाज़ के बाद नागरिकों द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति से मिलने और उन्हें बधाई देने की वायरल वीडियो से पता चलता है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरिया के राष्ट्रपति की पत्नी असमा असद ने भी इस घटना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस कायरतापूर्ण हमले को अंजाम देने वाले और इसके पीछे के साज़िशकर्ता कहीं भी पनाह लेलें उनको यह जान लेना चाहिए कि देश के सुरक्षा बल उन्हें ढूंढ निकालेंगे और उनको उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।

बता दें कि सीरियाई सुरक्षा के सूत्रों से अभी इस हमले के बारे में और अधिक जानकारी आनी बाक़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles