दमिश्क़ की दो टूक, अर्दोग़ान के साज़िशों को कामयाब नहीं होने देंगे

दमिश्क़ की दो टूक, अर्दोग़ान के साज़िशों को कामयाब नहीं होने देंगे

सीरिया संघर्ष में आतंकी संगठनों को खुल कर हर तरह से समर्थन करने वाले रजब तय्यब अर्दोग़ान की उत्तरी सीरिया से संबंधित योजनाओं को दमिश्क़ ने सख्ती से ठुकरा दिया है.

सीरियन पार्लियामेंट के एक सीनियर मेंबर ने कहा कि तुर्क नेताओं की ओर से दुश्मनी भरा रवैया, तथा साम्राज्यवादी नीतियों के साथ साथ अपने राजनैतिक हित साधने के लिए सीरिया की संपदा की चोरी और आतंकवाद का समर्थन जैसी नीतियों की हमे अब आदत सी हो गई है.

अम्मार अल असद ने उत्तरी सीरिया में देश की सीमा अंदर के 30 किलोमीटर के क्षेत्र में सेफ जोन बनाने की अर्दोग़ान की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि अर्दोग़ान के ख़्वाब कभी पूरे नहीं होंगे वह कभी अपने उद्देश्य तक नहीं पहुँच पाएंगे.

अल असद ने कहा कि अर्दोग़ान आतंकी समूहों का समर्थन कर रहे हैं ताकि पडोसी देश की सरकार को अपने अधीन ले सके. वह क्षेत्र का जनसांख्यिकी समीकरण बदलने के उद्देश्य से आतंकियों का समर्थन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित करनी की साज़िश रच रहे हैं.

अम्मार अल असद ने कहा कि अर्दोगान तुर्की चुनाव में अपनी पोज़िशन मज़बूत करने के लिए बेहूदा बयानबाज़ी कर रहे हैं. वह दमिश्क़ सरकार को पराजित करने के अपने षड्यंत्र में कभी सफल नहीं हो पाएंगे.
हमारे पास ईरान और रूस जैसे मित्र और सहयोगी देश हैं, तुर्की अपनी आतंकी और साम्राज्यवादी साज़िशों में कभी कामयाब नहीं होगा.

असद ने तुर्की के खिलाफ कुर्द बलों की ओर से दमिश्क़ से मदद मांगने पर कहा कि यह स्वाभाविक है. कुर्द इस दश का भाग हैं वह दमिश्क़ से मदद मांगेंगे ही. उन्हें हमसे जुड़ना होगा. उन्हें अमेरिका और वेस्टर्न कंट्रीज़ के भरोसे पर नहीं रहना चाहिए. अमेरिका और पश्चिमी देश अपने सहयोगियों के साथ क्या करते हैं यह जाने के लिए वर्तमान में भी अफ़ग़ानिस्तान एक अच्छा उदाहरण है.

बता दें कि अमेरिका के समर्थन से दमिश्क के खिलाफ विद्रोही तेवर अपनाने वाले कुर्द नेताओं ने हाल ही में दमिश्क़ सरकार से मांग की थी कि वह तुर्की की आतंकी एवं अतिक्रमणकारी कार्रवाई से निपटने में कुर्द बलों का सहयोग करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles