तालिबान का आश्वासन, भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे कोई हरकत

तालिबान का आश्वासन, भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे कोई हरकत

तालिबान ने नई दिल्ली को भरोसा दिलाया है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अल क़ायदा और पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कठोर क़दम उठाएगा.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के निमंत्रण पर अफ़ग़ानिस्तान गए भारतीय शिष्टमंडल ने तालिबान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुतक्क़ी समेत तालिबान के कई नेताओं और मंत्रियों से मुलाक़ात की थी.

रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने इस मुलाक़ात में नई दिल्ली को भरोसा दिलाया है कि वह अफ़ग़ानिस्तान की धरती को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा.

तालिबान ने कहा कि हम अपनी धरती से अल क़ायदा या पाकिस्तान के आतंकियों को भारत के खिलाफ कोई हरकत करने की अनुमति नहीं देंगे साथ ही सटीक जानकारी मिलने की अवस्था में उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी करेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के निमंत्रण पर अफ़ग़ानिस्तान गए भारतीय शिष्टमंडल ने तालिबान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुतक्क़ी से मुलाक़ात के बाद रक्षा मंत्री मुल्ला याक़ूब और गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी से भी मुलाक़ात की थी लेकिन इस मुलाक़ात को गोपनीय ही रखा गया था.

बता दें कि यह मुलाक़ात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ताजिकिस्तान में एक क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक में रूस, चीन, ईरान और मध्य एशियाई देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात के बाद हुई है.

अजित डोभाल ने इस बैठक में अपील करते हुए कहा था कि हमे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवादियों से निपटने के लिए अफगानिस्तान की क्षमता को बढ़ाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles