ग़ाज़ा में तीन दिन पहले शादी के बंधन में बंधा जोड़ा, इज़रायली हमले में शहीद

ग़ाज़ा में तीन दिन पहले शादी के बंधन में बंधा जोड़ा, इज़रायली हमले में शहीद

ग़ाज़ा: ग़ाज़ा पर कब्जा करने के लिए इज़रायल ने ग़ाज़ा को सैन्य मुक्त करने के बाद एकमात्र शरणस्थल राफा में कहर बरपाने का फैसला किया। हवाई बमबारी के बाद इज़रायल ने जमीनी ऑपरेशन की भी तैयारी की और ऑपरेशन के लिए 10 मार्च की डेडलाइन दी है। अत्याचारी इज़रायली सेना ने खान यूनिस सहित ग़ाज़ा के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले जारी रखे हैं और पिछले चौबीस घंटों में एक सौ सात फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं।

7 अक्टूबर के बाद से शहीद फ़िलिस्तीनियों की कुल संख्या उनतीस हज़ार निन्यानबे तक पहुँच गई है, जबकि बहत्तर हज़ार से अधिक घायल हैं। इज़रायल लगातार लेबनान पर बमबारी कर रहा है। वहीं दो हवाई हमलों में एक टायर फैक्ट्री को निशाना बनाया गया जिसमें कई गाड़ियां भी चपेट में आईं। इस घटना में दूर से आग की लपटें और धुएं के ग़ुबार नजर आए और मौत की आशंका भी जताई गई है।

इज़रायली सेना की क्रूरता का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है और वह अभी भी जारी है, 3 दिन पहले शादी करने वाला फिलिस्तीनी जोड़ा भी इज़रायली बमबारी में शहीद हो गया। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायली सेना ने ग़ाज़ा पट्टी में रफ़ा शहर के पास एक शरणार्थी शिविर पर हवाई बमबारी की, जिसमें कई फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

शुक्रवार को अब्दुल्ला अबू निहाल नाम के नवजवान की शादी का समारोह बेहद सादा था, हालांकि शादी के दो दिन बाद इज़रायली सेना की हवाई बमबारी में फिलिस्तीनी यह ताज़ा शादी शुदा जोड़ा शहीद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles