सीरिया, अमेरिका के निकल भागने की उल्टी गिनती शुरू

सीरिया, अमेरिका के निकल भागने की उल्टी गिनती शुरू

सीरिया में अवैध रूप से सैन्य डेरा डाले अमेरिका एक दशक से इस देश की संपदा को लूटने में लगा हुआ है. दमिश्क़ सरकार की ओर से बार बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में शिकायत करने के बाद भी अमेरिका जहाँ एक ओर सीरिया की धन संपदा को लूट रहा है वहीँ इस देश में एक बार फिर आतंकी संगठनों को एकजुट करते हुए इस देश को युद्ध की दलदल में धकेलने में लगा हुआ है.

अमेरिका सीरिया में कई इलाक़ों में क़ब्ज़ा जमाए हुए है तथा इस देश में कई स्थानों पर अपने फौजी अड्डे बने है जिनमे ऑयल फील्ड उमर के निकट, और कोनिको में गैस फील्ड में मौजूद उसका सैन्य अड्डा महत्वपूर्ण है. अमेरिका अल तनफ में मौजूद अपने अड्डों में आतंकियों को समय समय पर ट्रेनिंग देता रहा है.

अमेरिका को सीरिया से निकालने की सभी राजनैतिक कोशिशे नाकाम होने के बाद अब सीरियन प्रतिरोधी बलों ने अमेरिकी आतंकी अड्डों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

हालाँकि अमेरिका ने कहा था कि वह सीरिया में बढ़ते तनाव से चिंतित नहीं है और वह अपने फौजियों की हिफाज़त के लिए कुछ भी करेगा, लेकिन अरब मीडिया ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि अमेरिकी सेना ने दक्षिण पश्चिमी कमिशली से 3 किलोमीटर दूर एक गाँव में नया सैन्य अड्डा बनाया है. यह इस इलाक़े में अमेरिका का तीसरा आतंकी अड्डा है.

ध्यान देने की बात यह है कि अमेरिका के यह तीनों अड्डे रूस के प्रभाव वाले इलाक़े में हैं. इस से पहले तक अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन का मुख्य अड्डा उत्तरी सीरिया में समझा जाता रहा है. अमेरिका ने हाल ही में इन अड्डों में कुर्दिस्तान से भारी सैन्य साज़ो सामान यहाँ पहुँचाया है.

अमेरिका की यह सारी तैयारियां इस बात को बताने के लिए काफी है कि वह सीरिया में अपने खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश और प्रतिरोधी हमलों का सामना करने के लिए जी तोड़ कोशिशें कर रहा है. लेकिन दमिश्क़ सरकार का साफ़ ऐलान है कि वह अमेरिका को अपनी धरती से बाहर निकाल कर ही दम लेगा जिस से इस बात की अटकलें तेज़ हो गयी हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब सीरिया से भी अमेरिका की वापसी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

सीरिया में अमेरिका के खिलाफ तेज़ होते हमले और अमेरिका की बढ़ती बेचैनी इस बात का साफ़ इशारा कर रहे हैं कि यह हमले थमने वाले नहीं है और आने वाले दिनों में अमेरिका के खिलाफ यह हमले और तेज़ होंगे और अमेरिका इन से निपटने के लिए अभी से हाथ पैर मार रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles