सीरिया में कार बम धमाका: 15 लोगों की मौत

सीरिया में कार बम धमाका: 15 लोगों की मौत

सीरिया के उत्तरी शहर मनबिज के बाहरी सड़क पर हुए कार बम धमाके में 14 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 महिलाएं घायल हो गईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि इस धमाके में मरने वाली 14 महिलाएं और सभी घायल महिलाएं किसान थीं। फिलहाल किसी भी समूह ने इस कार बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

‘साना’ के अनुसार, यह इस क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर दूसरा कार बम धमाका है। इससे पहले, शनिवार को मनबिज के केंद्र में हुए कार बम विस्फोट में 4 नागरिकों की मौत हो गई थी और बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि मनबिज शहर तुर्की की सीमा के दक्षिण में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह फरात नदी के पश्चिम में बसा हुआ है। इससे पहले, शनिवार को ही सीरिया के एक गांव में हथियारबंद लोगों ने 10 नागरिकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एएफपी ने सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले समूह के हवाले से बताया कि उत्तरी हमा में स्थित अलवी संप्रदाय से जुड़े लोगों के गांव अरजा में हुए इस हमले में 10 नागरिक मारे गए। मॉनिटरिंग ग्रुप ने बताया कि हमलावरों ने पहले गांव के घरों के दरवाजों पर दस्तक दी, फिर साइलेंसर लगे हैंडगन से लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए।

एक निवासी ने बताया कि 2 गाड़ियों में सवार 7 बंदूकधारी गांव में घुसे और हथियारों की जांच के बहाने घरों को निशाना बनाया। एक अन्य निवासी, जिसने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी, ने बताया कि हमलावरों ने पुरुषों को जबरन घरों से बाहर निकाला, उन्हें घुटनों के बल बैठने पर मजबूर किया और फिर निर्दयता से उनकी हत्या कर दी।

बता दें कि, सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। कहा जा रहा था कि असद सरकार तानाशाही से चल रही थी, अब वहां एक ऐसी सरकार बनेगी जो वहां के नागरिकों की रक्षा करेगी। लेकिन वास्तविकता यह है कि, अब सीरिया की कमान कट्टरपंथी समूहों के हाथ में आ चुकी है, जिसका नेतृत्व अल-जूलानी कर रहा है। इसी कारण अब वहां किसी भी समुदाय का नागरिक सुरक्षित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles