लेबनान की घटनाओं पर आयतुल्लाह खामेनेई का महत्वपूर्ण संदेश

लेबनान की घटनाओं पर आयतुल्लाह खामेनेई का महत्वपूर्ण संदेश

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम
“लेबनान में बेगुनाह लोगों का कत्लेआम एक बार फिर से ज़ाहिर करता है कि इज़रायली शासन की दरिंदगी और वहशीपन किस हद तक है। इसके साथ ही यह भी साबित करता है कि इस अवैध शासन के नेताओं की सोच कितनी संकीर्ण और उनकी नीति कितनी मूर्खतापूर्ण है।

साल भर से ग़ाज़ा पर किए गए अपने अमानवीय युद्ध से भी इस हत्यारे गिरोह ने कोई सबक नहीं सीखा। उन्होंने यह नहीं समझा कि महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों का सामूहिक कत्ल, प्रतिरोध के संगठन को कमजोर नहीं कर सकता। अब वही मूर्खतापूर्ण नीति लेबनान में आजमाई जा रही है।

इज़रायली अपराधी यह जान लें कि वे हिज़्बुल्लाह की मज़बूत नींव को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुँचा सकते। पूरे क्षेत्र की प्रतिरोधी ताकतें हिज़्बुल्लाह के साथ खड़ी हैं और उसका समर्थन कर रही हैं। इस क्षेत्र का भविष्य प्रतिरोधी ताकतें तय करेंगी और उनके नेतृत्व में हिज़्बुल्लाह ही है।

लेबनान के लोग यह नहीं भूले हैं कि एक समय था जब इस अवैध शासन की सेना बेरूत तक कब्जा कर चुकी थी। लेकिन हिज़्बुल्लाह ने उनका सामना किया और लेबनान को गौरव और सम्मान दिलाया। आज भी, ईश्वर की शक्ति से, लेबनान दुश्मन को पछताने पर मजबूर करेगा।

सभी मुसलमानों का कर्तव्य है कि वे अपने साधनों से लेबनान के लोगों और गौरवशाली हिज़्बुल्लाह का समर्थन करें और इस अन्यायी, दमनकारी और अपवित्र शासन के खिलाफ खड़े हों।”

सैयद अली खामेनेई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles