तुर्की कांसुलेट पर हमला, बग़दाद ने कहा इराक से निकाल कर दम लेंगे

तुर्की कांसुलेट पर हमला, बग़दाद ने कहा इराक से निकाल कर दम लेंगे

तुर्की के खिलाफ मीडिल ईस्ट विशेष कर सीरिया और इराक की जनता का क्रोध बढ़ता ही जा रहा है. इराक में तुर्की के हालिया हमलों में आम लोगों की मौत के बाद इराक में तुर्की के खिलाफ ग़ुस्सा कम होने के साथ आए दिन बढ़ता ही जा रहा है.

ताज़ा घटनाक्रम में मूसेल में तुर्की के कांसुलेट को राकेट हमलों का निशाना बनाया गया है. इस से पहले ही इराक बॉर्डर पर तुर्की के आतंकी अड्डों को निशाना बनाने की एक वीडियो जारी करते हुए स्वंसेवी समूह सराया अबाबील ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. सराया अबाबील से पहले भी एक इराकी दल सराया औलिया ए दम ने तुर्की इराक बॉर्डर पर तुर्की के ठिकानों पर 5 मिसाइल दाग़ते हुए कहा था कि अगर तुर्की अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता तो हमारा अगला निशाना तुर्की की सरहदों के अंदर होगा.

वहीँ इराक सरकार ने तुर्की की हरकतों को ग़ैर क़ानूनी और अस्वीकार्य बाटे हुए कहा कि बग़दाद अपने सहयोगो देशों की मदद से तुर्की को अपनी ज़मीन से भगाए बिना सुकून से नहीं बैठेगा.
बगदाद ने कहा कि तुर्की पीकेके की आड़ में अपनी विस्तारवादी नीतियों पर काम कर रहा है. पीकेके से संघर्ष सिर्फ एक बहाना है तुर्क का असल मक़सद पडोसी देशों की ज़मीन पर कब्ज़ा जमाना है.

इराक विदेश मंत्रालय ने तुर्की को फ़ौरन इराक से अपनी सेनाएं वापस बुलाने की मांग करते हुए कहा कि 2003 से लेकर अब तक इराक की किसी भी सरकार ने तुर्की को अपने ज़मीन पर फौजियों को लाने की अनुमति नहीं दी हिअ न ही इस प्रकार की किसी मदद की मांग की है. हम आज भी अपनी मांग पर अटल है तुर्की को हमारी ज़मीन से अपनी फ़ौज को वापस बुलाना ही होगा.

इराक समय समय पर तुर्की से मांग करता रहा है कि वह अपनी हरकतों से बाज़ आये और अपनी फ़ौज को वापस बुलाये लेकिन अर्दोग़ान प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है. बगदाद अपने सहयोगियों के सतह मिलकर तुर्क फ़ौज को अपने सरहदों से खदेड़ कर दम लेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles