हश्दुश शअबी पर हमला इराक की संप्रभुता का उल्लंघन, बग़दाद ने की निंदा

हश्दुश शअबी पर हमला इराक की संप्रभुता का उल्लंघन, बग़दाद ने की निंदा

हश्दुश शअबी और इराक के प्रतिरोधी दलों पर अमेरिका के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़िमी के प्रवक्ता ने कहा कि इराक सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख ने अमेरिकी हमलों की आलोचना की है।

मुस्तफा अल काज़िमी के प्रवक्ता मेजर जनरल याह्या रसूल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम इराक के सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी हमले की आलोचना करते हैं और यह तमाम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के विपरीत है तथा इराक की अखंडता एवं संप्रभुता का उल्लंघन है यह किसी भी अवस्था में स्वीकार्य नहीं है।

विदेश मंत्रालय ने भी अमेरिका के समय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह हमला निंदनीय हैं हम इन हमलों की जांच कर रहे हैं।

इराक प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वह शांति बनाए रखें और झड़पों के संगीन होने से रोकें।

इराक सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख के प्रवक्ता मेजर जनरल रसूल ने कहा कि हम ऐसी किसी भी घटना की है पुनरावृत्ति होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं और एक बार फिर जोर देकर कहतें हैं कि हम नहीं चाहते कि इराक किसी टकराव का मैदान बने।

याद रहे कि आज सुबह अमेरिका सेना ने सीरिया इराक बॉर्डर पर प्रतिरोधी दलों के ठिकानों पर हमला किया था जिसमें कम से कम 4 जवानों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले पिछले साल जनवरी में इराक पार्लियामेंट अमेरिकी सेना को देश से निकालने का प्रस्ताव पारित कर चुकी है लेकिन अमेरिका तमाम अंतरराष्ट्रीय कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए इराक में डटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles