जॉर्डन समेत अरब देश चाहते हैं ईरान के साथ दोस्ताना रिश्ते
जॉर्डन ने अरब जगत और ईरान के बीच अच्छे रिश्तों की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि सभी अरब देश ईरान से अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
जॉर्डन किंग अब्दुल्लाह ने कहा कि जॉर्डन समेत सभी अरब देश ईरान के साथ अच्छे रिश्तों के तरफदार हैं. हम ईरान के साथ मधुर रिश्ते चाहते हैं. अल राय जॉर्डन को इंटरव्यू देते हुए शाह अब्दुल्लाह ने कहा कि हम अच्छे पड़ोसी होने के नाते ईरान के साथ आपसी सम्मान और देशों की संप्रभुता के सम्मान पर आधारित अच्छे रिश्तों के समर्थक हैं. आपसी बातचीत हर मुश्किल का हल है.
जेद्दाह बैठक के बारे में बात करते हुए जॉर्डन किंग ने कहा कि यह अरब जगत की एकजुटता, फिलिस्तीन मुद्दे को प्राथमिकता और क्षेत्रीय देशों को आर्थिक रूप से एकजुट करने का प्रतीक है. इस बैठक के ज़रिये हम आपसी भेदभाव को दूर कर आपसी तालमेल को बेहतर कर सकते हैं यह इलाके के सभी विवादों को दूर करने के लिए बेहतरीन क़दम हो सकता है.
फिलिस्तीन मुद्दे को इलाक़े की शांति से जोड़ते हुए शाह अब्दुल्लाह ने कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे इस पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए ज़रूरी है. फिलिस्तीन क्षेत्र की शांति की कुंजी है. क़ुद्स की तारीखी और क़ानूनी पहचान बदलने के हर हरकत का हम भरपूर मुक़ाबला करेंगे और यह हमारा कर्तव्य भी है.
जॉर्डन नरेश ने सीरिया संकट को विनाशकारी बताते हुए कहा कि इस से निकलने के लिए हमे कोई राजनैतिक हल खोजना होगा. ऐसा समाधान जो सीरिया की जनता के दुखों पर मरहम रखे सके उनके दर्द कम कर स्कैन और घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए लोगों की वापसी के दरवाज़े खोल सकें और सीरिया में शांति और अमन ला सके.