सीरिया में अमेरिकी महिला कर रही थी आईएसआईएस का नेतृत्व

सीरिया में अमेरिकी महिला कर रही थी आईएसआईएस का नेतृत्व

सीरिया से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है, और वह यह कि इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड सीरिया जैसे आतंकी संगठन की महिला बटालियन को एक महिला हैंडल कर रही थी।

सीरिया में आतंकी संगठन की बटालियन का नेतृत्व करने वाली इस महिला पर विदेशी आतंकियों को ज़रूरी सामान मुहैया कराने का चार्ज लगाया गया है।

यह महिला इस समय अमेरिका की जांच एजेंसी एफ़बीआई की कस्टडी में है। आरोपी महिला की पहचान Allison Fluke-Ekren के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह महिला कंसास की रहने वाली है। इससे पहले इस महिला का नाम साल 2019 में फेडरल वर्जीनिया में दायर की गई एक आपराधिक शिकायत में सामने आया था।

यह भी बताया जा रहा है कि दूसरी अन्य चीज़ों के अलावा महिला ने यू.एस. में बड़े हमले की योजना तैयार की थी, इस महिला ने यू.एस. कैंपस और अमेरिकी शॉपिंग मॉल में हमला करने की योजना बनाई थी।

सरकारी बयान में कहा गया कि 42 साल की Allison Fluke-Ekren कम से कम पांच उपनाम का प्रयोग करती थीं, इस महिला को पहले सीरिया में पकड़ा गया था लेकिन हाल ही में उसे एफ़बीआई के हवाले किया गया है, कहा जा रहा है कि वर्जीनिया स्थित ज़िला अदालत में उसकी सोमवार को पेशी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles