अमेरिका और फ़्रांस की चिंता बेबुनियाद, चाहें तो 90% यूरेनियम संवर्धन कर सकता है ईरान

ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी ने राष्ट्रीय पेट्रोकैमिकल परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि हम इससे पहले भी 60 प्रतिशत यूरेनियम का संवर्धन कर सकते थे। हमारे इस निर्णय पर अमेरिका और यूरोप की चिंताएं बेमानी हैं।

रूहानी ने परमाणु समझौते में शामिल देशों और अमेरिका की इस समझौते में वापसी के बारे में कहा कि उनके लिए केवल एक रास्ता यह है कि वह सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव-2231 का पालन करते हुए इसमें वापस आ जाएं। हसन रूहानी ने कहा कि ईरान की ओर से 60% यूरेनियम संवर्द्धन करने की घोषणा पर अमेरिका और फ़्रांस की चिंताएं व्यर्थ हैं ईरान चाहता तो इस से पहले भी 60% यूरेनियम का संवर्धन शुरू कर सकता था।

हम आज भी अपने वचन पर अटल हैं हमे परमाणु बम की आवश्यकता नहीं है न ही हम परमाणु बम के लिए अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहे हैं । अगर हम चाहे तो आज ही 90% यूरेनियम संवर्धन का काम शुरू कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles