सीरिया में गैर क़ानूनी रूप से अपने सैन्य अड्डे बनाने वाला अमेरिका इस देश की तेल संपदा को लूटने में लगा हुआ है और इस को लेकर सीरिया हर स्तर पर आवाज़ उठाता रहा है लेकिन कहिअण भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार अभी तक सीरिया के तेल को लूटने वाला अमेरिका अब इस देश के अनाज का भी दुश्मन बन बैठा है और उसे चुरा कर तस्करी कर रहा है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने रिपोर्ट दी है कि देश में मौजूद अमरीकी सैनिकों ने सीरिया का गेहूं चुराकर उसे ट्रकों से इराक़ की ओर भेजा है।
चोरी किये गए इस गेहूं को 18 ट्रकों पर लादकर इराक़ से मिलने वाली सीरिया की सीमा स्थित “सीमालका” के रास्ते इराक़ भेजा गया है।
याद रहे कि अमेरिकी सैनिक इस से पहले सीरिया से तेल चुरा चुरा कर कई रास्तों से बाहर भेजते रहे हैं जिस में वह इस मार्ग का भी प्रयग करते रहे हैं। इसी महीने अमेरिकी सेना ने सीरिया से 150 ट्रक से अधिक गेहूं और 500 टैंकर तेल चुराकर “सीमालका” से इराक़ की ओर रवाना किया है।