तेल अवीव में ‘हिट एंड रन’ में 4 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

तेल अवीव में हिट एंड रन में मोसाद के 4 सैनिक की मौत 40 सैनिक घायल

एक दिन पहले ही इज़रायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के विफल होने और इराक़ी प्रतिरोध समूह के तीन हमले के बाद आज का दिन भी इज़रायल के लिए विनाशकारी साबित हुआ है। इज़रायल में हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मिल रही जानकार के अनुसार घटना तेल अवीव के ग्लिलॉट में हुई है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़ी बस को जोरदार टक्कर मारी है।

इज़रायली प्रशासन इसे दुर्घटना बता रहा है, लेकिन इसे एक हमला और वारदात मानकर भी इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रक के चालक को गोली मार दी गई है। प्रश्न यह उठता है कि, अगर यह हादसा था तो ट्रक ड्राइवर को फ़ौरन गोली क्यों मार दी गई? उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? क्या इज़रायली प्रशासन भी इसे अपने ऊपर अटैक मान रहा था? क्या इस बात का ख़तरा था कि, ट्रक ड्राइवर और ज़्यादा लोगों को घायल कर सकता है?

तेल अवीव और आसपास में हाई अलर्ट है। अगर यह सड़क दुर्घटना थी तो तेल अवीव हाई अलर्ट पर क्यों है? आपको बता दें इजरायल नए शनिवार को ही ईरान पर एक बड़ा हमला किया था। इस हमले के बाद से ही ईरान कहता आ रहा है कि वह इजरायल पर बड़ा हमला करेगा। लेकिन हमला कब करेंगे? कहाँ करेंगे? कैसे करेंगे? यह हम तय करेंगे ? लेकिन अभी तक ये पक्का नहीं है कि इस घटना के पीछे ईरान का ही हाथ या नहीं। अभी ये जांच हो रही है कि आखिर ये ट्रक का चालक कौन था और वह ट्रक को कहां से लेकर आ रहा था ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles