गज़्ज़ा में इजरायल के ताजा हमले में मासूम बच्चों समेत 30 की मौत
इजरायल 0और हमास के बीच भीषण जंग जारी है। इस बीच गाजा में इजरायल की बमबारी भी जारी है। बमबारी में लागातर लोगों की जानें जा रह हैं। फिलिस्तीनी न्यूज़ एजेंसी ‘वफा’ के मुताबिक, गाजा में आज अलग-अलग जगहों पर इजरायली बमबारी में 30 लोगों की जान चली गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा में कई इलाकों में बमबारी की गई है। बमबारी में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। रफा में एक तीन मंजिला इमारत पर हुई बमबारी में दो अन्य लोग मारे गए और सात लोग लापता हैं, जबकि एक बम विस्फोट में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई। इसके अलाव गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया शहर में 14 लोग मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र के एक अपडेट के मुताबिक, गज़्ज़ा में इजरायली हमले में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 4,137 हो गई है। इनमें 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 352 फलस्तीनी मारे गए हैं।
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) ने कहा है कि जंग में उसके कम से कम 17 कर्मचारी मारे गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। UNRWA ने एक बयान में कहा कि इस भीषण युद्ध में हमारे 17 सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
ऑक्सफैम और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि गज़्ज़ा पट्टी में तत्काल मानवीय सहायता नहीं पहुंचाई गई तो पानी और स्वच्छता सेवाओं के खत्म होने से युद्धग्रस्त इलाके में हैजा और अन्य घातक संक्रामक बीमारियां फैसल सकती हैं। हमास के हमले के बाद फिलिस्तीनी क्षेत्र की पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा के बाद इज़रायल ने गाजा के लिए अपनी पानी की पाइपलाइन को काट दिया। साथ ही पानी और सीवेज संयंत्रों को बिजली देने वाले ईंधन में रोक लगा दी है।