सऊद अल कहतानी की सऊदी राजदरबार में वापसी,जमाल खाशुक़जी हत्याकांड के हैं मुख्य आरोपी

सऊदी अरब के विख्यात पत्रकार जमाल खाशुक़जी की तुर्की में एक सऊदी वाणिज्य दूतवास में बर्बर हत्या में अपनी भूमिका के बाद सुर्ख़ियों में आए बिन सलमान के निकट सहयोगी और सऊदी राज दरबार के दफ्तर प्रमुख सऊद अल क़हतानी की दो साल बाद फिर से अपने पद और सऊदी राज दरबार में वापसी हो गई है।
सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के निकट सहयोगी और जमाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सऊदी अल कहतानी की दो साल बाद अपने पद पर वापसी बड़ी ख़ामोशी से हुई है उन्हें इस हत्याकांड के बाद उनके पद से हटा दिया गया था लेकिन कभी भी उनके खिलाफ न्यायिक मुक़दमा नहीं चलाया गया है।
यही नहीं बिन सलमान के विश्वास पात्रों में शामिल अल कहतानी सऊदी जेलों में बंद महिला अधिकारों के लिए कार्यरत बंदी महिलाओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ शोषण और उन्हें टॉर्चर करने का भी आरोपी है । यही नहीं वह सऊदी आईटी सेल का संस्थापक भी है जो सऊदी युवराज के हितों के लिए काम करता है।
सऊद कहतानी और अन्य 18 लोगों को तुर्क अदालत ने जमाल खाशुक़जी की सुनियोजित हत्या का अपराधी ठहराते हुए आजीवन कारावास का दंड सुनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles