सऊदी अरब में आले सऊद सत्ताधारी पर कोई सवाल उठाना या उनके किसी भी निर्णय का विरोध मात्र ही आप की जान को खतरे में डाल सकता है फिर चाहे आप किसी भी वर्ग से क्यों न हों।
ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार आले सऊद के कारिंदों ने एक सऊदी राजकुमार के दफ्तर पर धावा बोलते हुए उसे बंदी बना लिया है। अल अहद अल जदीद ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खबर देते हुए कहा कि सऊदी पुलिस ने इंटेलिजेंस सर्विस में ब्रिगेडियर जनरल के पद पर तैनात सऊदी राजकुमार फैसल बिन मोहम्मद बिन नासिर आले सऊद के दफ्तर पर हमला बोलते हुए उसे बंदी बना लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार फैसल बिन मोहम्मद बिन नासिर आले सऊद का जुर्म सिर्फ इतना था कि इस सऊदी राजकुमार ने देश में बिजली और गैस का दाम बढ़ाने का विरोध किया था। गैस और बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ उनके विरोध के अपराध में उन्हें इस प्रकार गिरफ्तार किया गया जैसे वह कोई अपराधी या बहुत बड़े आतंकी हों।