सऊदी अरब की सत्ता संभालने वाले आले सऊद परिवार के आदेश पर एक बार फिर सऊदी अरब में भारी पैमाने पर राजशाही विरोधियों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। विशेष कर शिया बहुल क़तीफ में शिया समुदाय को सऊदी सरकार के अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी पुलिस ने क़तीफ में एक शिया धर्मगुरु शैख़ हुसैन अल निम्र को बिना किसी जुर्म के बंदी बना लिया है।
इस से पहले सऊदी सरकार ने क़तीफ में ही इमाम हुसैन अस मस्जिद को शहीद कर दिया था जिस में अरब जगत के विख्यात धर्मगुरु तथा अरब समाज सुधारक शहीद बाक़िर अल निम्र नमाज़ पढ़ाते थे। शहीद बाक़िर अल निम्र की शहादत के बाद शैख़ हुसैन अल निम्र इस मस्जिद में इमामत करते थे जिन्हे कल आले सऊद ने बंदी बना लिया है।
इस से पहले आले सऊद ने अल अहसा के वरिष्ठ आलिमे दीन सय्यद हाशिम के घर पर वहशियाना हमला करते हुए उन्हें भी बंदी बना लिया था। हाल ही में अब्बास सईद और ख़िज़्र अवामी को भी आले सऊद ने शिया होने के जुर्म में बंदी बनाया है।