मस्जिदे अक्सा पर इस्राईली पुलिस और अप्रवासियों का हमला, इस्राईली नागरिकों ने एक बार फिर पुलिस के साथ मिलकर यरुशलम में स्थित मस्जिदे अक्सा पर हमला किया। फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अवैध आवासीय इकाइयों में रह रहे अप्रवासी यहूदी नागरिकों ने पुलिस के साथ मिलकर एक बार फिर मस्जिदे अक्सा पर हमला करते हुए इस पवित्र स्थल का अपमान किया
फिलिस्तीन की वफ़ा न्यूज़ एजेंसी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि अवैध आवासीय इकाइयों में रहने वाले यहूदियों के एक गुट सुबह के समय इस्राईल पुलिस की सहायता से मस्जिदे अक्सा पर हमला करते हुए उत्तेजक नारे लगाए।
आरटी अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार यहूदियों के इस गुट ने मस्जिदे अक्सा के पश्चिमी दरवाजे से मस्जिद में प्रवेश करते हुए उत्तेजक नारे लगाए।
याद रहे कि इस्राईल और हमास के बीच हालिया संघर्ष का कारण भी मस्जिदे अक्सा में लगातार मुसलमानों के उत्पीड़न और यरुशलम के शैख़ जर्राह क्षेत्र से कई फिलिस्तीनी परिवारों को जबरन निकालना।
इस संघर्ष में 200 से अधिक आम फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए थे जिस में बड़ी संख्या में महिलाऐं और बच्चे शामिल थे।