अर्दोग़ान की आलोचना के आरोप में अदालती कार्रवाई के सामना कर रहे है 900 से अधिक बच्चे

तुर्की की सत्ता पर काफी लंबे समय से क़ब्ज़ा जमाये अर्दोग़ान की नीतियां किसी तनाशाही से कम नहीं हैं तुर्क न्याय मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 साल से कम अवधि में ही रजब तय्यब अर्दोग़ान की आलोचना करने के आरोप में देश भर में 900 से अधिक बच्चों को बंदी बना कर उनके खिलाफ कार्रवाईयां की गई हैं जिन में बड़ी संख्या में 14 साल से कम आयु के बच्चे भी शामिल हैं।
तुर्की की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में अर्दोग़ान की आलोचना करने के आरोप में 903 बच्चों पर कार्रवाईयां की गयीं जिन में 12 से 14 साल के 264 से अधिक बच्चों के खिलाफ आपराधिक मुक़दमे चलाए गए।
रिपोर्ट के अनुसार 6 वर्षों की अवधि में, राष्ट्रपति का अपमान करने के आरोप में 128 हजार 872 मामलों में पूछताछ की गई जिस में अकेले 2019 में 36066 शिकयतें दर्ज की गई। याद रहे कि तुर्की में राष्ट्र्पति के अपमान पर 1 से 4 साल तक जेल की सजा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles